TRENDING TAGS :
बिहार में फिर गरजे तेज प्रताप यादव: बोले- 5 जयचंदों में से एक भागने वाला है, जानें किस पर साधा निशाना
Tej Pratap Yadav News: बिहार में तेज प्रताप यादव का बयान चर्चा में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि 5 जयचंदों में से एक बिहार छोड़कर भागने वाला है। इससे पहले तेज प्रताप ने आकाश यादव को भी जयचंद बताया था। जानें पूरा मामला।
Tej Pratap Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में कहा जाने लगा है कि तेज प्रताप ने अपने ही परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा पोस्ट किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। तेज प्रताप ने लिखा
तेज प्रताप यादव का बयान
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा – "एक ज़रूरी जानकारी है, पाँच जयचंदों में से एक आज बिहार छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि वह आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार के साथ रवाना होगा। चुनाव का समय आने पर मैदान छोड़ना क्या संदेश देता है, यह जनता और मीडिया ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नज़रों से छिप नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और असली चरित्र भी सामने आ जाएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। सभी मीडिया मित्रों से कहना है कि सतर्क रहें, यह व्यक्ति पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी बाहर जा सकता है।
एक महत्वपूर्ण सूचना:
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 20, 2025
पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है।
आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है।
जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें।
कोई भी जयचंद मेरी… pic.twitter.com/2jSxwA2Bq9
आकाश यादव को कहा था जयचंद
तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आकाश यादव नाम के व्यक्ति को जयचंद बताया था। तेज प्रताप का कहना था कि आकाश यादव और कुछ लोगों ने मिलकर उनकी तस्वीरें वायरल कीं और उनकी राजनीति खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने लिखा – “इन जयचंदों को यह नहीं पता कि मेरा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे छोटे-मोटे लोग मेरा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं कर सकते। बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी चाल चल ले, वह हमसे जीत नहीं सकता। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल मीडिया टीम के जरिए पूरे राज्य में जनता से संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। जिसे भी मुकाबला करना है, वो मैदान में आकर करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!