TRENDING TAGS :
'मोदी, नीतीश की राजनीति का पिंडदान करने 'गया' आ रहे हैं', PM के बिहार दौरे को लेकर लालू ने कसा तंज
Lalu Yadav comment on Nitish Kumar: बिहार के गया में पीएम मोदी के दौरे से पहले RJD नेताओं लालू और तेजस्वी यादव ने कड़ा तंज कसा। विपक्षी हमलों और विकास परियोजनाओं के बीच बिहार की राजनीति गर्माई।
Lalu yadav comment on Nitish Kumar: बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहु-प्रतीक्षित दौरे से पहले, राज्य की सियासत में 'तू-तू, मैं-मैं' का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर एक तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।" लालू यादव ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पीएम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने की अपनी जिद का भी 'पिंडदान' करने की अपील की है।
तेजस्वी का वार, 'झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी'
लालू यादव के इस बयान के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।" तेजस्वी ने पीएम मोदी से उनकी सरकार के 11 साल और एनडीए सरकार के 20 साल का हिसाब भी मांगा। ये तीखे बयान यह दर्शाते हैं कि आगामी चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में माहौल पूरी तरह से गर्मा चुका है।
पीएम मोदी का बिहार दौरा, विकास कार्यों की सौगात
एक तरफ विपक्ष हमलावर है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे को विकास कार्यों पर केंद्रित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर अपने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि वे गया में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें NH-31 के बख्तियारपुर से मोकामा खंड का चार लेन का निर्माण, बक्सर थर्मल पावर प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे बिहार के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।
नई ट्रेनों की सौगात और राजनीतिक रैली
पीएम मोदी इस दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। ये ट्रेनें हैं- गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन। इन ट्रेनों से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि बौद्ध तीर्थस्थलों से जुड़े पर्यटकों के लिए भी सफर आसान हो जाएगा। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे। इसके बाद, पीएम मोदी मगध विश्वविद्यालय में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। यह दौरा बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि यह न केवल विकास परियोजनाओं पर केंद्रित है, बल्कि इसके पीछे छिपी राजनीतिक रणनीतियां भी स्पष्ट हो रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!