TRENDING TAGS :
'5 परिवारों ने बर्बाद कर दिया जिंदगी...' तेज प्रताप की पोस्ट ने मचाई हलचल, कल करेंगे खुलासा
Tej Pratap Yadav: बिहार में तेज प्रताप यादव ने लगाया पांच परिवारों पर बड़ा आरोप, दावा किया कि इनके षडयंत्रों ने उनकी जिंदगी और राजनीतिक करियर को तहस-नहस कर दिया कल करेंगे सभी का पर्दाफाश।
Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाकर सियासी हलचल मचा दी है। RJD से निष्कासित तेज प्रताप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि पांच परिवारों ने मिलकर उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 10 साल से अधिक के राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति गलत नहीं किया, लेकिन इन लोगों ने उनके खिलाफ "बृहद षडयंत्र" रचा है।
कल होगा 'जयचंद' का पर्दाफाश
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाला एक "जयचंद" उनके डर से पटना छोड़कर भाग नहीं पाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि यही वे पांच परिवार हैं जो पटना से भागने की तैयारी में थे। तेज प्रताप ने धमकी दी है कि वह कल इन सभी लोगों का नाम और चेहरा फोटो के साथ बिहार और देश की जनता के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों की "घटिया मानसिकता" को हर कोई देखेगा, और ये लोग उनके करियर पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
'मेरी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया'
भावुक होते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इन पांच लोगों ने मिलकर उनकी जिंदगी को पूरी तरह से "तहस-नहस" कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव हंसने-बोलने का था, जो इन षडयंत्रकारियों को पसंद नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पैसे लेकर उनकी छवि को खराब करने का काम किया है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और केस भी करेंगे। उनका मानना है कि यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और युवाओं में उनका क्रेज है।
कौन हैं ये 'पांच परिवार'?
तेज प्रताप ने साफ किया कि ये लोग उनके परिवार या RJD से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले RJD में थे, लेकिन अपनी "करतूतों" के कारण उन्हें पार्टी से भगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि इन लोगों का पटना से लेकर दिल्ली तक का एक गैंग है जो सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहता है। तेज प्रताप ने कहा कि वह कल इन लोगों का पूरा पर्दाफाश करेंगे, जिससे पूरा सच सामने आ जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव कल किन नामों का खुलासा करते हैं और क्या उनके ये आरोप RJD में एक नई दरार पैदा करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!