TRENDING TAGS :
Bihar Election:'महागठबंधन' की महाभारत! कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 6 में से 3 मुस्लिम उम्मीदवार
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के भीतर खींचतान बढ़ गई है। कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी की है जिसमें 6 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें 3 मुस्लिम हैं।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सियासी पारा आसमान छू रहा है। लेकिन, बदलाव का दावा करने वाले विपक्षी महागठबंधन के अंदर ही 'महाभारत' छिड़ी हुई है। गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का पेंच अब भी बुरी तरह फंसा हुआ है, और तो और अब तो बातचीत भी पूरी तरह से बंद हो गई है। आलम यह है कि गठबंधन में संवादहीनता की स्थिति बन गई है। इन सबके बीच अब कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं, जिनमें तीन नाम मुस्लिम हैं।
कांग्रेस ने उतारे 6 और उम्मीदवार
इस अंदरूनी खींचतान के बीच, कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने अपने 6 और नए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही, अब तक कांग्रेस ने कुल 60 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
इस नई सूची के अनुसार, वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा को, अररिया से अबिदुर रहमान को, और अमौर विधानसभा सीट से दिग्गज नेता जलील मस्तान को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा (सुरक्षित) सीट से विनोद चौधरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
महागठबंधन में 'टकराव' की स्थिति
सबसे बड़ी खबर यह है कि महागठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। सीटों के बंटवारे पर बढ़ी तल्खी के कारण अब यह गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 10 सीटें ऐसी हैं, जहां गठबंधन के दो-दो दल आमने-सामने ताल ठोकने की तैयारी में हैं, जिससे कड़वाहट बढ़ती जा रही है।
पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है और आज (दूसरे चरण का भी) नामांकन खत्म हो रहा है, मगर महागठबंधन अब तक यह भी घोषित नहीं कर पाया है कि किस दल को कितनी और कौन-कौन सी सीटें मिली हैं।
दोस्ती में दरार
सीटों के बंटवारे में देरी और एक-दूसरे की सीट पर दावा करने के कारण, कांग्रेस और राजद (RJD) नेताओं के बीच बातचीत पूरी तरह रुक गई है। उधर, राजद सहयोगी दलों को दरकिनार करते हुए लगातार अपने उम्मीदवारों को सिम्बल बांटने में लगा है। यहां तक कि राजद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की कुटुम्बा सीट समेत एक दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ऐसे में, बिहार की कुछ सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और राजद के बीच ही सीधा मुकाबला होने की संभावना बन गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!