TRENDING TAGS :
NDA में सबकुछ ठीक नहीं! पीएम मोदी के पटना रोड शो से नदारद रहे सीएम नीतीश, चिराग बोले...
Bihar Assembly Election 2025: चिराग पासवान ने कहा कि यह राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबंधन की “सोची-समझी रणनीति” है, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड-शो में शामिल नहीं हुए।
Bihar Assembly Election 2025 (Photo: IANS)
Bihar Assembly Election 2025: बिहार की राजधानी पटना में 2 नवंबर की शाम को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैर हाजिरी ने राजनीतिक घेरा खींच दिया। उसके बाद से विपक्षी नेता हमलावर है। महागठबंधन के नेताओं ने सवाल उठाये कि एनडीए नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती है।
समय एवं जिम्मेदारी बांटने की रणनीति
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह समय एवं जिम्मेदारी बांटने की रणनीति है। चुनाव में समय कम है, इसलिए हम सब ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी ले रखी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार अलग भूमिका निभा रहे हैं, एनडीए सभी दलों को एक मंच पर नहीं लाना चाहती थी। चिराग पासवान ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के कारण कुछ दिन प्रचार के लिहाज से व्यस्त रहे।
वह खराब मौसम की वजह से व्यर्थ रहे
चार दिन समय ही मिला, उसमें से दो दिन बारिश और खराब मौसम की वजह से व्यर्थ गए। इसलिए जितना समय मिला है, उसमें हम जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने आगे महागठबंधन पर निशाना साधते हुए पूछा कि किस नेता ने रोड से प्रचार किया है? उन्होंने विशेष रूप से तेजस्वी यादव से बताने को कहा कि किस रोड प्रचार में भाग लिया था। चिराग ने दोहराया कि एनडीए ने तय किया है कि बिहार में पहले फेज में अलग-अलग दल प्रचार करेंगे।
महागठबंधन कर रहा अभद्र भाषा का प्रयोग
एनडीए के प्रमुख नेता चुनावी अभियान के आखिरी चरण में एक मंच पर आएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन की ओर से पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का उपयोग हो रहा है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी का बिहार में बार-बार आना गर्व की बात है, महागठबंधन को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए। जानकारों ने कहा कि मुख्यमंत्री की गैर-हाजिरी से संदेश गया कि एनडीए में उनकी भूमिका कमजोर है।
इनपुट- आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


