कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने कर रही बड़ी तैयारी, आहूत की प्रवक्ताओं की खास बैठक, विदेश नीति पर बनाएगी आक्रामक रणनीति

कांग्रेस अब मोदी सरकार पर अपने हमले और तेज करने की तैयारी में है। देशभर से प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को दिल्ली बुलाया गया है। बैठक को जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 21 May 2025 9:31 PM IST
कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने कर रही बड़ी तैयारी, आहूत की प्रवक्ताओं की खास बैठक, विदेश नीति पर बनाएगी आक्रामक रणनीति
X

Political News: कांग्रेस अब मोदी सरकार पर अपने हमले और तेज करने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने एक खास रणनीति तैयार की है और पूरे देश के प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को दिल्ली बुलाया गया है। इस बैठक में लगभग 140 लोग शामिल होंगे।

इस मीटिंग का उद्देश्य प्रवक्ताओं को मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पार्टी की राय स्पष्ट तौर पर रखने के लिए प्रशिक्षित करना है जैसे कि मोदी सरकार की विदेश नीति, युद्धविराम में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका, विदेश में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के फैसले और विपक्ष की मांगों को नजरअंदाज कर संसद सत्र या सर्वदलीय बैठकें न बुलाने का मामला। बैठक शुक्रवार को होगी और इसे जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी के अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट और पोस्टर के ज़रिए भी तकरार चल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस की युवा इकाई ने दिल्ली में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि उन्होंने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें राहुल गांधी के चेहरे को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ जोड़ दिया गया था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अक्षय लाकड़ा ने किया।

प्रदर्शनकारियों ने अमित मालवीय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मुखौटे पहनकर नारे लगाए और कहा कि वे भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर सरकार से जवाब चाहते हैं। पुलिस ने उन्हें जयशंकर के घर तक पहुंचने से रोक दिया।

भाजपा पर कांग्रेस का प्रहार

इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर बीजेपी को INDIA नाम से इतनी चिढ़ है, तो वो पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते? वैसे भी उनका रुख अक्सर पाकिस्तान समर्थक ही नजर आता है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज बीजेपी को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद के बजाय INDIA ब्लॉक के सांसदों को आगे करके काम करना पड़ रहा है क्योंकि बाकी तो बस मूर्खों की टोली है। फिर भी विपक्ष से इतनी नफरत क्यों?

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story