TRENDING TAGS :
कोरोना के नए वैरिएंट का कहर! एक्टिव केस का आंकड़ा 1,000 के पार, देशभर में बढ़ी चिंता
Corona Cases In India: देशभर में कोरोना वायरस का खतरा फिर से मंडरा रहा है। दिल्ली में अब 100 से ज्यादा और देशभर में 1,000 से ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं।
Corona Cases In India (Photo: Social Media)
Corona Cases In India: भारत में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र और केरल से लेकर अब दिल्ली तक इसका खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के बाद से ही देशभर में कोरोना मामलों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा, जिसके बाद चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 104 हो गए, जबकि देशभर में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,009 पहुंच गया है।
कहां मिले कितने मरीज?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत के 17 राज्यों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा केरल से 430 मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 83, तमिलनाडु में 63 और कर्नाटक में 47 एक्टिव केस सामने आए हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद लोगों को एक बार फिर डर और चिंता सता रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामले और स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
कोरोना के नए वैरिएंट कितने खतरनाक
केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में दो नए वैरिएंट के मामले भी सामने आए हैं। ये NB.1.8.1 और LF.7 ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि दोनों वैरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की जनता से अपील
देशभर में बढ़ते मामलें को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है। उनका कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है, इसलिए एहतियात बरतने की पूरी कोशिश करें। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना अभी भी सबसे अच्छा बचाव माना जा रहा है। देश में कोरोना का नया खतरा भले ही अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!