TRENDING TAGS :
दिल्ली में गजब हो गया! सांसद की भी 'सोने की चेन' उड़ गई, रेखा गुप्ता के राज में चोरों का खुला खेल, कानून बेहाल
Delhi MP chain snatching: दिल्ली के वीआईपी इलाके में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन लूट ली गई।
Delhi MP chain snatching
Delhi MP chain snatching: देश की राजधानी दिल्ली, जिसे सबसे सुरक्षित और हाई-प्रोफाइल इलाकों में गिना जाता है, अब नेताओं के लिए भी असुरक्षित नजर आने लगी है। यहां तक कि वीआईपी जैसे इलाके में भी अब अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में आम जनता तो पहले से ही असुरक्षा की भावना में थी, लेकिन अब जब सांसद जैसे जनप्रतिनिधि भी सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, तो सवाल उठना लाजमी है कि आखिर राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं?
सुबह की सैर बनी डरावना अनुभव
दिल्ली के चाणक्यपुरी जैसे वीआईपी और अत्यधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन आज सुबह-सुबह टहलने निकलीं, तो उनके साथ एक हैरान कर देने वाल घटना घटी, जिसका उन्हें अंदाजा तक भी नहीं था।
दरअसल, वे तमिलनाडु भवन में रहती हैं और रोज की तरह सुबह टहलने के लिए निकली थीं। इस दौरान वे अपनी साथी सांसद, डीएमके की रजती के साथ चाणक्यपुरी स्थित पोलिश दूतावास के पास टहल रही थीं। तभी एक स्कूटर पर सवार युवक उनके पास आया और झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लेकर भाग गया।
स्कूटर सवार बदमाश ने चेहरा ढका हुआ था
सांसद सुधा रामकृष्णन के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर हुई। आरोपी स्कूटर पर सवार था और उसने हेलमेट से अपना चेहरा ढका हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। उसने विपरीत दिशा से आकर बड़ी चालाकी से उनकी चेन छीन ली और पलभर में फरार हो गया।
सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
इस घटना से आहत सुधा रामकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से जांच कराने और दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित रूट्स की पहचान कर बदमाश की तलाश कर रही है। हालांकि, इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब राजधानी में एक महिला सांसद ही सुरक्षित नहीं, तो आम महिलाओं की स्थिति क्या होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!