TRENDING TAGS :
पिस्टल, पॉलिटिक्स और पब्लिसिटी! लखनऊ में पूर्व मंत्री के खास ने चौराहे पर की ‘शेर वाली एंट्री’, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के चौक चौराहे पर पूर्व मंत्री का करीबी मोहम्मद माजिन खान दो पिस्टल लहराते पकड़ा गया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नकली और लाइसेंसी हथियार बरामद किए। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
SP Leader Aide Brandishes Pistol in Lucknow Police Arrested with Fake and Licensed Gun
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘पिस्टल शो’, पुलिस अलर्ट पर आई
गुरुवार को लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए नजर आया। वायरल वीडियो ने पुराने लखनऊ के माहौल को और भी गरमा दिया। वीडियो में युवक की दबंगई देख लोग चौंक गए। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते ही गंभीरता दिखाई और टीम को सक्रिय कर दिया।
पकड़ा गया आरोपी, निकला पूर्व मंत्री का करीबी
पुलिस ने बीते शुक्रवार को वायरल वीडियो में दिख रहे युवक को पहचानकर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान मोहम्मद माजिन खान (34) निवासी लाल फाटक, बड़ी मस्जिद, महमूदनगर (थाना चौक) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि माजिन समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे एक पूर्व नेता का करीबी रहा है, जिसके चलते वह खुद को राजनीतिक रसूख वाला समझता था। उसने अपनी दबंगई को शोऑफ करने के लिए यह करतूत की।
नकली और असली दोनों पिस्टलें बरामद, लाइसेंस रद्द कराने की प्रक्रिया
पुलिस को माजिन के पास से दो पिस्टलें मिलीं, जिसमें एक नकली (1911 RAC मॉडल) और एक असली लाइसेंसी पिस्टल, जिसका नंबर 9623/चौक/लखनऊ था। आरोपी ने पब्लिक प्लेस पर हथियार का प्रदर्शन कर न सिर्फ कानून तोड़ा, बल्कि असली पिस्टल के लाइसेंस की शर्तों का भी उल्लंघन किया। पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है ताकि लाइसेंस को तत्काल निरस्त किया जा सके।
टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस से हुई गिरफ्तारी, पुलिस का एक्शन
चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय और चौकी इंचार्ज नक्खास, उपनिरीक्षक गौरव बाजपेई की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए माजिन को ट्रैक किया। आखिरकार उसे उसी चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जहां वह पिस्टल लहराकर दबंगई दिखा रहा था। अब आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!