TRENDING TAGS :
ऑपरेशन सिंदूर में बड़ा खुलासा, कराची पर हमले के करीब थी इंडियन नेवी, नौसेना ने किया खुलासा
Operation Sindoor: डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना 9 मई की रात पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और अन्य सामरिक ठिकानों पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार थी। सिर्फ सरकार के आदेश की प्रतीक्षा थी।
Indian Navy (Photo: PIB)
Operation Sindoor: 7 मई को भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के गढ़ पाकिस्तान में घुसकर जो कार्रवाई की उसने पाकिस्तान को भयंकर झटका दे दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय थल, वायु और नौसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को एक सटीक और घातक एयर स्ट्राइक में तबाह कर दिया।
रविवार को हुई जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेना के डायरेक्टर जनरल ने इस ऑपरेशन की बिंदुवार जानकारी दी। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने जानकारी देते हुये बताया कि ऑपरेशन की योजना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बनाई गई थी। उन्होंने बताया, हमारा उद्देश्य आतंकवाद का सफाया था। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। जिनमें यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई-वैल्यू टारगेट शामिल थे। जो पुलवामा और IC-814 हाइजैक जैसे हमलों में शामिल थे।
भारतीय वायुसेना के मिशन में हिस्सेदारी पर जानाकारी देत हुये डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने बताया कि वायुसेना ने पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर प्रिसिशन स्ट्राइक किए। ये इलाके पाकिस्तान में स्थित थे जो रणनीतिक रूप से बेहद अहम थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सैटेलाइट और खुफिया जानकारी के आधार पर सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। जिसमें कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा भारतीय नौसेना की तैयारी को लेकर हुआ। डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना 9 मई की रात पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और अन्य सामरिक ठिकानों पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार थी। सिर्फ सरकार के आदेश की प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा, हमारे युद्धपोत, पनडुब्बियां और नौसैनिक लड़ाकू विमान तरहे से तैयार थे। पाक नौसेना हमारी सक्रियता से घबरा गई और अपने अधिकांश जहाज तट के करीब या बंदरगाहों में छिपाने को मजबूर हो गई। भारतीय नौसेना की सतर्कता ने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान किसी भी उकसावे या जवाबी कार्रवाई से पहले ही डिफेंसिव मोड में चला गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge