दुलारचंद यादव की हत्या या हादसा? पुलिस को मिला बड़ा सुराग

मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत हत्या थी या हादसा, अब भी सस्पेंस बरकरार। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच ने केस में नया मोड़ ला दिया है।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 2 Nov 2025 10:03 PM IST
Dularchand Murder Mystery
X

Dularchand Murder Mystery (Image from Social Media).jpg

Dularchand Yadav Death Twist: मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। अब जनसुराज के प्रत्याशी और अनंत सिंह के प्रतिद्वंदी पीयूष प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गई हैं। शुरुआती रिपोर्टों में चुनावी झड़प के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या की बात कही गई थी हालांकि दो गुटों में झड़प की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक गाड़ी में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी पहचान बाद में दुलारचंद यादव के रूप में हुई। इस घटना के बाद राजनीतिक उठापटक तेज हो गई और हिंसा में हत्या को लेकर भारी भरकम पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पहला एंगल

सबसे पहले जो रिपोर्ट आईं उसमें यह कहा गया कि दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या की गई है जिसमें अनंत सिंह का नाम सामने आया। प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।

दूसरा एंगल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डाक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि गोली पैर में लगी थी जिससे किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो सकती है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे किसी भारी चीज से उसकी मौत हुई है।

तीसरा एंगल

जांच आगे बढ़ने के बाद ये बात आई कि या तो दुलारचंद खुद किसी भारी चीज से दबे या दबाये गए। इसके बाद मौके के वीडियो देखने के बाद यह बात सामने आई कि दुलारचंद यादव की मौत किसी गाड़ी से दबकर हुई है। या तो वह दुर्घटनावश कुचल गए हैं या फिर जानबूझकर उन्हें कुचला गया है।

अब डीजीपी का एक बयान सामने आया है कि दुलारचंद यादव की मौत के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा इस मामले में अब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी और अनंत सिंह के प्रतिद्वंदी पीयूष प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है क्योंकि वह भी मौके पर मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है कि संभव है दुलारचंद यादव की मौत एक हादसा हो लेकिन चुनाव के मौके पर यह मामला संवेदनशील हो गया है। इसमें कौन सही है कौन गलत और असली मामला क्या था इस पर बिहार पुलिस जी जान से जल्द से जल्द पहेली सुलझाने में जुट गई है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!