दुलारचंद हत्याकांड में महा-ट्विस्ट! PM और FIR रिपोर्ट में ज़मीन-आसमान का अंतर; पोते पर भी संदेह

Dular Chand Murder Case Update: जन सुराज पार्टी के नेता और बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी संग्राम मचा हुआ है। घटना के दूसरे ही दिन पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Nov 2025 1:41 PM IST
Dular Chand Murder Case
X

Dular Chand Murder Case 

Dular Chand Murder Case Update: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले ही जन सुराज पार्टी के नेता और बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी संग्राम मचा हुआ है। घटना के दूसरे ही दिन पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज की। अब दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गयी है। जिससे वारदात और भी संदेह के घेरे में आ गया है। बाहुबली दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके पोते की ओर से करायी एफआईआर में अंतर सस्पेंस को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। ऐसे में अब पुलिस की शक की सुई दुलारचंद के पोते पर भी टिक गयी है। दुलारचंद हत्याकांड में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई। पहला केस दुलारचंद के पोते नीरज ने दर्ज कराया।

पोते नीरज ने एफआईआर में क्या बताया

बाहुबली दुलारचंद यादव के पोते नीरज ने एफआईआर में अनंत सिंह सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पोते के बयान के आधार पर ही भदौर थाना में पहला मामला दर्ज हुआ। जिसे अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, छोटन सिंह और कंजम सिंह को नामजद किया गया। नीरज कुमार घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी है। उसने दावा किया था कि गुरुवार शाम वह अपने दादा और जन सुराज पार्टी उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के साथ प्रचार करने के लिए निकले थे।

तभी अनंत सिंह समर्थकों के साथ वहां पहुंच गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। नीरज के अनुसार अनंत सिंह के साथ राजवीर सिंह और कर्मवीर सिंह ने दादा दुलारचंद को गाड़ी से नीचे उतारा। इसके बाद अनंत सिंह ने कमर से पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। गोली दादा के पैर में लगी और वह नीचे गिर गए। इसके बाद छोटन सिंह और कंजम सिंह ने थार गाड़ी से उनको कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गयी।

गोली लगने से दुलार की नहीं हुई मौत

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत 126(2), 115(2), 109(1), 324(9), 352/351(2), 35 की एफआईआर हुई है। दुलारचंद यादव के पोते की ओर से दर्ज एफआईआर और पीएम रिपोर्ट में काफी अंतर है। क्योंकि पीएम रिपोर्ट में यह सामने आया है दुलार की मौत गोली लगने से नहीं हुई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अजय कुमार ने भी बताया, दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई। इस मामले में पुलिस को जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!