TRENDING TAGS :
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी, अस्पताल निर्माण घोटाले का आरोप लगा
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज इस समय बड़ी समस्याओं का सामना कर रहें।
Saurabh Bhardwaj ED Raid: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को यानि आज 26 अगस्त 2025 को सौरभ भारद्वाज के घर छापा मारा। उन पर धन शोधन का आरोप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह छापे मारी हॉस्पिटल निर्माण के घोटाले से सम्बंधित है। इसके तहत ED की टीम ने उनके घर पहुँच कर सर्च ऑपरेशन चलाया। ईडी की टीम ने आप के नेता सौरभ भारद्वाज से सम्बंधित 13 लोकेशन पर छापा मारा है। आपको बता दें की सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी धन शोधन का आरोप लगाया गया है।
जाने क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की जानकारी से, साल 2018 से साल 2019 में कुल मिला कर 5,590 करोड़ रुपये की मूल्य से 24 अस्पतालों को बन बने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, पर लेकिन ये निर्माण नेताओं की लापरवाही के चलते समय से पूरा नहीं हो पाया और उनका मूल्य धन भी कई गुना बढ़ गया।
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने शिकायत की थी और उन्होने कहा था कि सितंबर साल 2021 में 6 माह में बनने वाले 7 आईसीयू चिकित्सालय (6,800 बेड) 1,125 करोड़ की लागत के अनुरूप स्वीकृत थे, लेकिन उसमें जून साल 2025 तक मात्र 50 प्रतिशत कार्य ही हो पाया और इतने कम कार्य होने पर खर्चा 800 करोड़ मूल्य तक पहुंच गया। इसके अतिरक्त LNJP हॉस्पिटल की नई बिलडिंग की मूल्य भी 465 करोड़ से बढ़ गया है और 1,125 करोड़ रूपए पहुंच गया है ।
जानबूझकर देरी करने का आरोप
स्वास्थ इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम को 168 करोड़ मुलाय में बनाया गया था। और आज के समय 220 करोड़ रूपए खर्च करने पर भी मात्र 52 मेडिकल सेंटर बन पाए है। अब ऑडिट भिभाग से बचने के लिए स्वास्थ भिभाग को भी काम करने से रोक दिया और काम खर्च बाले NIC के चिकित्सालय अनदेखा किया गया। घोटाले की जाँच कर रहे अधिकारीयों ने मई में खुलासा किया है जिस मे कार्य योजना की लागत बड़ा दी गई और उसमे स्वेच्छा से कार्य में देरी की गयी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!