×

'ED आ गई...,' छापा या सियासी साजिश? भूपेश बघेल के ट्वीट से छत्तीसगढ़ की सियासत में मचा भूचाल

Chhattisgarh Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट से सियासत गरमा गई है। ईडी ने उनके निवास पर छापा मारा।

Gausiya Bano
Published on: 18 July 2025 8:11 AM IST
Chhattisgarh Bhupesh Baghel ED Raid
X

Chhattisgarh Bhupesh Baghel ED Raid

Chhattisgarh Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के एक ट्वीट ने शुक्रवार सुबह प्रदेश की सियासत में जबरदस्त हलचल मचा दी। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था। भिलाई निवास में साहेब ने ED भेज दी है।

भूपेश बघेल के इस ट्वीट ने न सिर्फ राज्य की राजनीति को गरमा दिया, बल्कि केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

पेड़ों की कटाई और अडानी परियोजना पर घमासान

बघेल का इशारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र की उस विवादित परियोजना की ओर है, जहां अडानी समूह की पावर परियोजना के लिए सैकड़ों पेड़ों की कटाई की जा रही है। कांग्रेस लगातार इस परियोजना का विरोध कर रही है और इसे "जनविरोधी और पर्यावरण-विरोधी" बता रही है। आज विधानसभा सत्र में इसी मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की तैयारी थी। लेकिन बघेल का आरोप है कि केंद्र सरकार ने इस आवाज को दबाने के लिए ईडी का सहारा लिया।

क्या है ईडी की कार्रवाई का मकसद?

भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम पहुंची। सूत्रों के अनुसार, यह छापा कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई है, लेकिन अब तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को "राजनीतिक प्रतिशोध" करार देते हुए केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

भाजपा ने दी सफाई, कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर कोई गड़बड़ी नहीं की गई है, तो डरने की कोई जरूरत नहीं। वहीं कांग्रेस इसे विधानसभा सत्र को कमजोर करने और पर्यावरण से जुड़े अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है।

क्या ED की एंट्री बनाएगी 2024 का एजेंडा?

यह मामला अब सिर्फ एक छापे तक सीमित नहीं रहा। पर्यावरण, कॉर्पोरेट हित, और राजनीतिक बदले की भावना जैसे कई बड़े मुद्दे इस एक ट्वीट से उजागर हो गए हैं। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की सियासत में यह ट्वीट और ईडी की कार्रवाई कितना बड़ा तूफान लाएगी, यह तो वक्त ही बताएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!