TRENDING TAGS :
भारत के दुश्मनों... सावधान हो जाओ! 'रुद्र' और 'भैरव' ब्रिगेड भारतीय सेना में शामिल, अब थर-थर कांपेगी दुनिया
Rudra & Bhairav Brigade Join Indian Army: भारतीय सेना में दो नई ब्रिगेड- रुद्र और भैरव सेना की ताकत को कई गुना बढ़ाएंगी और भारत की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी।
Rudra & Bhairav Brigade Join Indian Army
Rudra and Bhairav Brigade Join Indian Army: कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने द्रास में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना की नई रणनीति और भविष्य की तैयारियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण और दो नई ब्रिगेड- रुद्र और भैरव के गठन की जानकारी दी। इससे भारत की ताकत में इजाफा होगा और ये दुश्मों के लिए काल साबित होगी।
क्या है रुद्र ब्रिगेड?
रुद्र ब्रिगेड को भारतीय सेना की पहली ऑल-आर्म्ड ब्रिगेड कहा जा रहा है। अब तक सेना की ब्रिगेड किसी एक विशेष हथियार या यूनिट पर आधारित होती थी, लेकिन रुद्र ब्रिगेड में पैदल सेना, टैंक, तोपखाना, ड्रोन और विशेष कमांडो जैसी सभी यूनिट्स एक साथ शामिल होंगी।
जनरल द्विवेदी के अनुसार, यह ब्रिगेड हर क्षेत्र और परिस्थिति में युद्ध के लिए पूरी तरह सक्षम होगी। इसे विशेष लॉजिस्टिक सपोर्ट और अत्याधुनिक संचार प्रणाली से भी जोड़ा जाएगा।
भैरव ब्रिगेड: दुश्मनों पर अचानक हमला करने वाली यूनिट
भैरव ब्रिगेड को एक तेज और घातक हमला करने वाली यूनिट के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह ब्रिगेड विशेष बलों की तरह काम करेगी और खासतौर पर जंगलों और पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन करने के लिए सक्षम होगी।
इस ब्रिगेड को छोटे लेकिन अत्यधिक घातक हथियार दिए जाएंगे, जो दुश्मन के ठिकानों और सप्लाई चैन को अचानक ध्वस्त कर देंगे। जनरल द्विवेदी ने इसे "लाइट कमांडो बटालियन" कहा और बताया कि यह दुश्मनों को चौंकाने वाली ताकत होगी।
तकनीक से लैस हो रही है भारतीय सेना
जनरल द्विवेदी ने आगे कहा कि सेना को तकनीकी रूप से भी और मजबूत किया जा रहा है। अब हर पैदल सैनिक यूनिट में ड्रोन प्लाटून तैनात होंगे, जो दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखेंगे। इसके अलावा दिव्यास्त्र बैटरियां लंबी दूरी से सटीक हमला करेंगी, लॉयटर म्यूनिशन दुश्मन पर मंडराकर सीधा हमला करेंगे और स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम से वायु सुरक्षा को और पुख्ता किया जा रहा है।
आतंकवादियों को अब नहीं मिलेगी राहत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से आतंकवाद पर भारत का रुख साफ है- जीरो टॉलरेंस। ऐसे में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा, “आतंकवाद को पनाह देने वाले अब बच नहीं पाएंगे।” उन्होंने कहा कि भारत की सेना अब सिर्फ शोक नहीं, संकल्प के साथ जवाब देती है। भारत की वायु सुरक्षा आज इतनी मजबूत है कि कोई ड्रोन या मिसाइल उसे पार नहीं कर सकता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!