TRENDING TAGS :
ससुर और बहू के 'अवैध संबंध' ने ली बेटे की जान? पंजाब पूर्व DGP मो. मुस्तफा पर बेटे की हत्या का आरोप
Mohammad Mustafa Punjab DGP: हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत ने सियासत और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
Mohammad Mustafa Punjab DGP: हरियाणा के पंचकूला में एक ऐसी रहस्यमयी मौत हुई जिसने पंजाब की सियासत और पुलिस महकमे दोनों को झकझोर दिया है। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पर अपने ही बेटे अकील अख्तर की हत्या और साजिश रचने का आरोप लगा है। सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू पर भी केस दर्ज किया गया है। 16 अक्टूबर की रात हुई अकील की मौत को परिवार ने दवाइयों की ओवरडोज बताया था, लेकिन अब मामला ऐसा मोड़ ले चुका है जिसने सबको हैरान कर दिया है।
संदिग्ध मौत, सनसनीखेज आरोप
पंचकूला के एमडीसी थाने में दर्ज एफआईआर ने इस केस को हत्या की दिशा में मोड़ दिया है। दरअसल, अकील की मौत के बाद उनके पड़ोसी शमशुद्दीन ने पुलिस कमिश्नर को एक चौंकाने वाली शिकायत दी। उन्होंने दावा किया कि अकील की पत्नी और उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे और इसी कारण परिवार में तनाव बढ़ गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अकील की मां रजिया सुल्ताना और बहन भी इस पूरे षड्यंत्र में शामिल थीं। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 103(1) और 61 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस रहस्यमयी मौत की हर परत खोलने में जुट गई है।
अकील का पुराना वीडियो बना सबूत
35 वर्षीय अकील, जो पेशे से वकील थे और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। उनका 27 अगस्त का एक वीडियो अब इस केस की सबसे अहम कड़ी बन चुका है। इस वीडियो में अकील साफ-साफ कहता दिख रहा है, “मेरे अपने ही मुझे मारने की साजिश रच रहे हैं... मेरे पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं... मेरी मां और बहन भी इसमें शामिल हैं।” वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे परिवार पर शक और गहरा गया है।
16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे जब अकील बेसुध मिला, परिवार का दावा था कि उसने किसी दवा का सेवन कर लिया था। उसे सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अगले दिन पोस्टमॉर्टम के बाद शव को यूपी के सहारनपुर जिले के हरडा गांव ले जाया गया, जहां दफन किया गया।
रिटायर अफसर से सियासत तक
मोहम्मद मुस्तफा कोई आम नाम नहीं हैं। वे 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और पांच वीरता पदक प्राप्त कर चुके हैं। 2021 में जब वे पंजाब के डीजीपी पद से रिटायर हुए, तो उन्होंने राजनीति का रुख किया। कांग्रेस में शामिल होकर वे नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद करीबी बन गए और सलाहकार की भूमिका निभाई। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, पंजाब की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रही हैं। वे चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार बनीं, हालांकि हार का सामना करना पड़ा। मुस्तफा की बहू जैनब अख्तर को भी कुछ साल पहले पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था।
जांच के घेरे में पूरा परिवार
अब जब हत्या का मामला दर्ज हो चुका है, पुलिस परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की तैयारी कर रही है। अकील का वीडियो, पड़ोसी के आरोप और मेडिकल रिपोर्ट, तीनों ही पहलू अब जांच की दिशा तय करेंगे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्य मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, पंचकूला और पंजाब दोनों जगह एक ही सवाल गूंज रहा है कि क्या एक पिता ने अपने बेटे की मौत की साजिश सचमुच रची, या यह एक गहरी पारिवारिक साजिश का झूठा जाल है?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!