Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हो सकती है चर्चा

Cabinet Meeting: बैठक में सरकार की उपलब्धियों और प्रमुख नीतिगत फैसलों पर भी चर्चा संभव है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित कर सकते हैं।

Snigdha Singh
Published on: 3 Jun 2025 7:50 AM IST
Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, ऑपरेशन सिंदूर पर हो सकती है चर्चा
X

Cabinet Meeting

Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार हो रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस अहम बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी रणनीति और कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मंत्रियों को दी जा सकती है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है। आगामी सप्ताह में मंत्रिपरिषद के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बैठक में सरकार की उपलब्धियों और प्रमुख नीतिगत फैसलों पर भी चर्चा संभव है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित कर सकते हैं ताकि मंत्री जनता के साथ संवाद के दौरान उन्हें बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकें।इस बैठक को आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रणनीति तय करने के नजरिए से भी अहम माना जा रहा है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!