TRENDING TAGS :
गोल्ड के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, सिल्वर का भी पारा हाई, क्यों बढ़ रहा भाव, कारण जानकर पकड़ लेंगे माथा
Gold Silver Price Reason: भारत में सोने चांदी के दाम रिकॉर्ड पार कर रही है।
Gold Silver Price
Gold Silver Price Reason: भारत में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना-चांदी दोनों ने नया कीर्तिमान बना दिया। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 2% उछलकर ₹1,05,937 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी की चांदी भी करीब 2% चढ़कर ₹1,24,214 प्रति किलोग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई।
सोने-चांदी के दाम बढ़ने का कारण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोना और चांदी के बढ़ते दाम के पीछे दो प्रमुख कारण हैं। पहला कारण है अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद। निवेशकों का मानना है कि इस महीने फेड ब्याज दरों में कटौती करेगा। इसकी 87 प्रतिशत उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व की सितंबर बैठक (जो 16 और 17 सितंबर को होगी) में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है। यह बात CME फेडवॉच टूल के अनुसार है। इसे लेकर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भी जैक्सन होल में अपने बयान में जिक्र किया था और ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए थे।
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की दूसरी बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से जुड़ी अनिश्चितता मानी जा रही है। निवेशकों को आशंका है कि इन टैरिफ का असर वैश्विक व्यापार पर नकारात्मक हो सकता है। इसी कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग तेज हो गई है।
अमेरिकी ट्रंप प्रशासन कई देशों के साथ टैरिफ समझौतों को लेकर बातचीत कर रहा है, लेकिन अभी तक इसका फ्यूचर साफ दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं भारत ने भी अमेरिका को साफ संदेश दिया है कि बातचीत तभी आगे बढ़ेगी जब 25% सेकेंडरी टैरिफ हटाए जाएंगे। मौजूदा वक्त में अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
ऐसे में भारत की आम जनता भी यह सोच रही है कि विदेश की नीतियों के कारण भारत में सोना और चांदी के दाम में भारी भरकम उछाल हो रहा। इससे खासतौर पर मिडिल क्लास और लोवर क्लास के परिवार के लिए आसानी से सोना चांदी खरीदना एक सपना जैसा हो गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!