TRENDING TAGS :
'मिनी बांग्लादेश' पर चला सरकार का बुलडोजर, 8500 घर मिट्टी में मिले
Bulldozer Action: अहमदाबाद के चंदोला झील इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बहुत बड़ा बुलडोजर एक्शन किया है।
Bulldozer Action
Bulldozer Action: अहमदाबाद में बीते दिन यानी 20 मई को चंदोला झील इलाके में मिनी बांग्लादेश पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। बुलडोजर करवाई में कच्चे- पक्के मकानों को ध्वस्त करके दबाव कम किया गया। कल हुई कार्रवाई में प्रशासन ने 8500 कच्चे- पक्के मकानों को मिट्टी में मिला दिया। कार्रवाई के समय वहां पर 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे। इस इलाके में आज भी यानी 21 मई को भी करवाई होगी। जहाँ लोगों ने 3800 आवास इकाइयों के लिए फॉर्म भी लिए हैं। कल हुई कार्रवाई सुबह 6.30 से लेकर शाम 5 बजे तक चली थी।
कुल इतने मकान मिट्टी में मिले
अहमदाबाद में कल की कार्रवाई में 35 हिताची मशीनों और 15 जेसीबी मशीनों को लगाया गया था। जिसमें कुल 8 हजार 500 छोटे बड़े मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। इतनी ज्यादा संख्या में घरों को गिराने के बाद चंदोला झील के 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र खाली हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दे कि चंदोला झील का क्षेत्र इतना ज्यादा बड़ा है कि वहां अतिक्रमण हटाने के लिए दो चरणों में काम पूरा किया जायेगा। पहले चरण में 8500 कच्ची सड़कें हटाई गईं। जिसके लिए तीन हजार पुलिसकर्मी लगाए थे ताकि किसी प्रकार की अराजकता न फैले।
अवैध तरीके से रह रहे थे बांग्लादेशी
जिस जगह पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है वहां ज्यादातर बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे थे। बताया जा रहा था कि हजारों की संख्या में अवैध बांग्लादेशी नागरिक यहाँ रहते थे। चंदोला लेक इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर नकेल कसना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge