'योग गुरु कंट्रोल से बाहर...', बाबा रामदेव को पड़ी कोर्ट से फटकार, शरबत जिहाद को लेकर उच्च न्यायालय ने लगा दी क्लास

Sharbat Jihad: बाबा रामदेव ने पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए बाकी पेय पदार्थों पर टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था कि शरबत के नाम पर एक कंपनी है, जो शरबात तो देती है लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है उसका इस्तेमाल मदरसे और मस्जिदें बनाने में काम आता है।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 May 2025 3:53 PM IST
Sharbat Jihad conflict delhi high court said inappropriate comment by baba ramdev
X

Sharbat Jihad: शरबत जिहाद को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि वो अपने ही दुनिया में मस्त हैं उनपर किसी का भी कंट्रोल नहीं है। दरअसल ये कोर्ट को यह टिप्पणी इसलिये करनी पड़ी जब योग गुरु ने एकबार फिर रूह अफजा को लेकर वीडियो रिलीज किया। कोर्ट ने इसे अपने पिछले आदेश की अवमानना माना है और बाबा रामदेव को चेतावनी देते हुये कहा कि उनके खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया जायेगा।

कोर्ट ने पहले भी लगाई फटकार

इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट ने रूह अफजा को लेकर की गई टिप्पणी पर बाबा रामदेव को फटकार लगाई थी और कहा था कि ऐसी बातों से अंतरात्मा को झटका लगता है और इसका कोई औचित्य नहीं है। इसके बाद रामदेव ने सभी आपत्तिजनक विज्ञापन हटाने की बात कही थी।

हालांकि, आज कोर्ट को बताया गया कि पिछले आदेश के बावजूद उन्होंने फिर एक वीडियो जारी कर आपत्तिजनक बयान दिया है। जस्टिस अमित बंसल ने कहा कि यह हलफनामे और वीडियो, दोनों, कोर्ट की अवमानना के दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा, मैं अब अवमानना नोटिस जारी करूंगा, हम उन्हें यहां बुला रहे हैं।

क्या है शरबत जिहाद से जुड़ा मामला?

यह मामला 3 अप्रैल से शुरू हुआ, जब रामदेव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए बाकी पेय पदार्थों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक के नाम पर टॉयलेट क्लीनर पीते रहते हैं। दूसरी तरफ शरबत के नाम पर एक कंपनी है, जो शरबात तो देती है लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है उसका इस्तेमाल मदरसे और मस्जिदें बनाने में काम आता है। हालांकि, अगर आप पतंजलि शरबत पीयेंगे तो गुरुकुल बनेंगे, अचार्य कुलम बनेगा, इसलि मैं कहता हूं कि ये शरबत जिहाद है।

बाबा रामदेब की इसी बयान पर बहस छिड़ गई, जिसके बाद 12 अप्रैल को उन्होंने फिर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पुराने बयान का बीचबचाव किया। उन्होंने कहा, मैंने वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद लोग बोल रहे कि मैंने शरबत जिहाद का नया शिगूफा छोड़ दिया। लेकिन ये तो पहले से ही है। लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद और बहुत तरह के जिहाद चलाते हैं ये लोग। मैंने क्या गलत बोला, मैंने ये नहीं कहा कि मदरसे बनाना गलत है। हम तो सनातनी हैं हमारा काम गुरुकुल बनाने का होना चाहिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story