TRENDING TAGS :
बचाव का नहीं मिला मौका... क्रैश स्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बोले- DNA टेस्ट के बाद ही होगी मृतकों की आधाकारिक घोषणा
Ahmedabad Plane Crash: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अत्यधिक तापमान और सवा लाख लीटर ईंधन के कारण बचाव संभव नहीं था। डीएनए परीक्षण से मृतकों की पहचान जल्द होगी।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात की, जिनमें एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल था जो आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान AI171 का अकेला जीवित बचा यात्री माना जा रहा है। इस दौरान अमित शाह ने बताया कि हादसे में बचाव का कोई अवसर नहीं मिला। मृतकों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के बाद ही संभव होगी। उन्होंने कहा कि विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। अमित शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि विमान में लगभग सवा लाख लीटर ईंधन था और यहां का अत्यधिक तापमान होने के कारण किसी को बचाने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल का दौरा कर उन्होंने कहा कि बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है और डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। करीब 1,000 से अधिक डीएनए टेस्ट गुजरात में किए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, दोपहर एयर इंडिया की विमान संख्या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हुई। कई यात्रियों के हताहत होने की संभावनाएं हैं। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पूरा देश परिवारों के साथ खड़ा है। सबसे पहले मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार, प्रधानमंत्री की ओर से हताहत हुए लोगों को प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। 10 मिनट में ही भारत सरकार के पास सूचना पहुंच गई। तुरंत ही मैंने सभी से संपर्क किया। प्रधानमंत्री का भी फोन आया। भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी विभाग एक साथ होकर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।
242 लोग थे विमान में थे सवार
एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से गुरुवार दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गई। पायलट ने उड़ान भरते ही ATC को MAYDAY कॉल भेजी, लेकिन इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया। विमान में 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री थे।
53 ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। कुल 242 लोगों में से केवल एक यात्री, विश्वास कुमार, बचा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एयर इंडिया ने यात्रियों की जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!