×

242 में से एक था किस्मत का धनी, कैसे बच गए आकाश वत्स; बताई हैरान करने वाली बातें

Akash Vatsa Tweet On Ahmedabad Plane Crash: एक यात्री, जिसने हादसे से मात्र कुछ घंटे पहले उसी विमान में उड़ान भरी थी, उसने दावा किया है कि उसने फ्लाइट में कुछ असामान्य चीजें देखी थीं।

Priya Singh Bisen
Published on: 12 Jun 2025 5:51 PM IST
Akash Vatsa Tweet On Ahmedabad Plane Crash
X

Akash Vatsa Tweet On Ahmedabad Plane Crash

Akash Vatsa Tweet On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए भयानक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस विमान हादसे में एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ करने के कुछ मिनट बाद क्रैश हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे। हालांकि हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

यात्री ने कुछ ही घंटे पहले उसी विमान में उड़ान भरी थी


एक यात्री, जिसने हादसे से मात्र कुछ घंटे पहले उसी विमान में उड़ान भरी थी, उसने दावा किया है कि उसने फ्लाइट में कुछ असामान्य चीजें देखी थीं। यह यात्री दिल्ली से अहमदाबाद (DEL-AMD) फ्लाइट में बैठा था और उसने सोशल मीडिया पर @airindia को टैग करते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है। उसका कहना है कि उसने जो कुछ भी देखा, वह साधारण नहीं था और वह इस पर और जानकारी शेयर करना चाहता है।

यात्री ने ट्वीट करते हुए लिखा –

"मैं AMD से उड़ान भरने से 2 घंटे पहले उसी विमान में था। मैं DEL-AMD से आया था। मैंने इस जगह पर कुछ असामान्य चीजें देखीं। @airindia को ट्वीट करने के लिए एक वीडियो बनाया है। मैं और ज्यादा जानकारी देना चाहता हूँ। कृपया मुझसे संपर्क करें।"

बता दे, इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी बहस छिड़ गई है कि क्या हादसे से पहले ही तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिल पहले चुके थे? क्या समय रहते इसकी जांच हो सकती थी?

फिलहाल, एयर इंडिया और DGCA ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और उस पैसेंजर से संपर्क करने की भी चर्चा जारी है ताकि उसके द्वारा दिए गए इनपुट से हादसे की गहराई तक पहुंचा जा सके। अब हादसे से जुड़े सभी एंगल्स की जांच तेजी से की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story