TRENDING TAGS :
Ind vs Pak Match: भारत-पाक क्रिकेट मैच पहलगाम हमले के घावों को ताजा करने जैसा, पति को गंवाने वाली ऐशान्या का छलका दर्ज
Ind vs Pak Match: पहलगाम हमले की शहीद पत्नी ने भारत और पाकिस्तान मैच का कड़ा विरोध करते हुए नाराजगी जाहिर की।
Ind vs Pak Asia Cup 2025
Ind vs Pak Asia Cup Match 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 मैच की खबर ने पहलगाम आतंकी हमले के जख्मों को और गहरा कर दिया है। इस हमले में अपने पति को खो चुकी ऐशान्या द्विवेदी ने खुलकर इस मैच का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब देश के 26 परिवार अपनों के बलिदान के साथ जी रहे हैं, तब पाकिस्तान जैसे आतंकी राष्ट्र के साथ क्रिकेट खेलना उन घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। उनका कहना है कि देश के खिलाड़ियों को भी समझना चाहिए कि यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा और शहीदों के सम्मान से जुड़ा मामला है।
BCCI और खिलाड़ियों पर सवाल
मीडिया से बातचीत में ऐशान्या ने कहा कि BCCI को यह मैच स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था। उन्होंने खिलाड़ियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वे सच्चे राष्ट्रवादी हैं, तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करना चाहिए था। लेकिन, दुख की बात है कि एक-दो को छोड़कर किसी ने भी ऐसा साहस नहीं दिखाया। यह उनका नैतिक कर्तव्य था कि वे शहीदों के पक्ष में खड़े होते।
ऐशान्या द्विवेदी ने किये सवाल
ऐशान्या द्विवेदी यह भी पूछा कि इस मैच से आने वाला पैसा आखिर किसके काम आएगा? उनका मानना है कि पाकिस्तान उस पैसे का इस्तेमाल खेल के लिए नहीं, बल्कि आतंकवाद को बढ़ाने के लिए करेगा। उन्होंने स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर से भी अपील की कि वे सोचें, क्या उनकी ज़िम्मेदारी केवल कारोबार तक सीमित है या उन 26 परिवारों तक भी है जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया। ऐशान्या ने देशवासियों से अपील की कि टीवी चालू न करें और इस मैच का पूरा बहिष्कार करें।
विपक्ष का हमला
भारत पाकिस्तान मैच का मुद्दा अब राजनीति तक भी पहुंच गया है। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने सवाल किया, “क्या खून और क्रिकेट साथ-साथ बह सकते हैं?” महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीद परिवारों का अपमान है। वहीं, एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने सरकार पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!