TRENDING TAGS :
संसद में ओवैसी की दहाड़! 'जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट मैच क्यों?' केंद्र पर कसा तंज!
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ संसद में विरोध जताया, कहकर कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।
Owaisi on India Pakistan match
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के खिलाफ अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सिर्फ पांच महीने बाद पाकिस्तान के साथ मैच देखना उनका दिल नहीं मानता।
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
एशिया कप 2025 का शेड्यूल हाल ही में जारी हुआ, जिसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच तय है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने ये बात रखी। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान के जहाज हमारे आसमान में नहीं आ सकते, उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती, व्यापार बंद है, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे हो सकता है? हम कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर भी आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे?"
ओवैसी ने यह भी कहा, "मेरा दिल मुझे इस मैच को देखने की इजाजत नहीं देता।" लोकसभा में उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या सरकार में इतनी हिम्मत है कि वह उन 25 मृतकों के परिवारों से कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला लिया, अब आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच देखो?
शहीदों की याद का अपमान
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ यह मुकाबला खेलना उन शहीदों की याद का अपमान है। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय घोड़ा सवार मारे गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा। दोनों टीमें सुपर फोर में भी भिड़ सकती हैं और अगर दोनों फाइनल तक पहुंचीं, तो तीसरा मुकाबला भी हो सकता है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि आतंकी हमले के बाद इतनी जल्दी क्रिकेट खेलना सही नहीं है।
भारत-पाकिस्तान मैचों से 20 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में भारत-पाकिस्तान मैचों से अनुमानित राजस्व लगभग 10,000 करोड़ रुपये या 1.3 बिलियन डॉलर है। इस आंकड़े में ब्रांड प्रायोजन और खेल विपणन से प्राप्त राजस्व शामिल है। सबसे बड़ा राजस्व टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से आता है, जो इन मैचों के लिए लाखों डॉलर में बिकते हैं। भारतीय चैनल्स जैसे Star Sports और अंतरराष्ट्रीय चैनल्स के लिए इन राइट्स की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये तक पहुँच जाती है। इसके अलावा, स्टेडियम टिकट्स भी महंगे होते हैं, क्योंकि इन मैचों को देखने के लिए भारी भीड़ स्टेडियम में जमा होती है, जिससे टिकटों से भी अच्छा खासा राजस्व मिलता है। इसके साथ ही, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग भी बड़ी आय का स्रोत होते हैं, क्योंकि कंपनियां अपने उत्पादों का प्रचार करने के लिए भारी रकम चुकाती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!