भारत-मंगोलिया की दोस्ती नई ऊंचाइयों पर! मोदी और उखना ने मुलाकात कर किया विशेष पौधा रोपण

PM Modi meeting with Ukhna Khurelsukh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 अक्टूबर 2025 यानी मंगलवार को भारत की राजधानी दिल्ली में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की।

Priya Singh Bisen
Published on: 14 Oct 2025 2:56 PM IST (Updated on: 14 Oct 2025 2:57 PM IST)
PM Modi meeting with Ukhna Khurelsukh
X

PM Modi meeting with Ukhna Khurelsukh

PM Modi meeting with Ukhna Khurelsukh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 अक्टूबर 2025 यानी मंगलवार को भारत की राजधानी दिल्ली में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिनन्दन किया और एक पौधा भी लगाया। हैदराबाद हाउस में अपनी मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और गर्मजोशी और सौहार्द का इज़हार किया। इससे पहले आज, राष्ट्रपति उखना ने मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्यों के साथ राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर और उन्हें महात्मा गांधी की एक प्रतिमा और एक पुस्तक भेंट में दी।

मंगोलियाई राष्ट्रपति चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर बीते सोमवार को दिल्ली पहुँचे। हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में वृद्धि के लिए उनकी 'गर्मजोशी भरी भावनाओं' की प्रशंसा की।

आगे खबर अपडेट की जा रही है...

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!