TRENDING TAGS :
India Pakistan Attack Update: बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भारत ने शुरू किया पलटवार, अब होगा सफाया
India Pakistan Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है।
India Pakistan Attack
India Pakistan Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। आतंकियों पर सटीक और घातक हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता दिखाते हुए पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। साथ ही, जम्मू के कटरा में तीर्थस्थल को निशाना बनाने की कोशिश को भी विफल कर दिया गया।
इस हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लेह में ब्लैकआउट कर दिया गया है। आसमान में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सभी एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर हैं। जम्मू के आरएसपोरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया है, जिससे यह साफ है कि पाकिस्तान की मंशा एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश रचने की थी। इस गंभीर स्थिति के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ आपात बैठक बुलाई है। बैठक में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। वहीं, राजस्थान सरकार ने अपने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
पंजाब सरकार ने भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। लोगों की सहायता के लिए 0172-2741803 और 0172-2749901 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हर नापाक हरकत का जवाब तत्काल और मुंहतोड़ तरीके से दिया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट यही साबित करती है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और लोग सरकार व सेना के इस सख्त रुख की सराहना कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge