TRENDING TAGS :
India Pakistan War: “आग दोनों तरफ़ लगी है”: ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान, उधर BLA ने बलोचिस्तान में बरपाया कहर, दोतरफा हमले से पाक सेना बेहाल
India Pakistan War Update: भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा कि उसके लिए आग दो तरफ़ से भड़केगी एक तरफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जलेगा, और...
India Pakistan War Update
India Pakistan War Update: कभी-कभी इतिहास अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर तब पहुँचता है जब दुश्मन को एक नहीं, दो तरफ़ से चोट लगती है एक मोर्चे पर सटीक वार, और दूसरे पर भीतर ही भीतर सुलगता विद्रोह। भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा कि उसके लिए आग दो तरफ़ से भड़केगी एक तरफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जलेगा, और दूसरी तरफ बलोच विद्रोहियों की कार्रवाई से धधकेगा। भारतीय सेना ने इस बार जवाब दिया है शब्दों में नहीं, बमों में। “ऑपरेशन सिंदूर”* के तहत भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह करते हुए पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है—अब चुपचाप सहने का समय गया। इन एयर स्ट्राइक्स ने आतंक की रीढ़ तोड़ दी है। हमलों की सटीकता और समयबद्धता ने यह भी साफ कर दिया कि भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा। लेकिन यही वह समय था जब पाकिस्तान की किस्मत ने दूसरा मोर्चा भी खोल दिया—और इस बार अपने ही घर में। बलोचिस्तान से उठती लपटें अब राख में नहीं छुपाई जा सकतीं।
बलोचिस्तान: अंदर से जल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में *बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर खून से लिखा विद्रोह का संदेश। पहले हमले में BLA की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वॉड (STOS) ने बोलान ज़िले के माच क्षेत्र में पाक सेना की गाड़ी को *रिमोट कंट्रोल IED से उड़ा दिया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि मौके पर ही 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जिनमें स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक भी शामिल थे। दूसरा हमला केच जिले के कुलाग टिग्रान इलाके में हुआ, जहां बम निरोधक दस्ते को IED से निशाना बनाया गया। इसमें 2 और सैनिक मारे गए।
BLA की खुली चेतावनी
इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच ने साफ कहा“पाकिस्तान की सेना पेशेवर नहीं, एक भाड़े की फौज है जो विदेशी आकाओं के लिए काम करती है। अब आजादी की लड़ाई और तेज़ होगी।” बलोचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तान के लिए नासूर बना हुआ है, लेकिन अब वहां के विद्रोही संगठन खुलकर और संगठित होकर सामने आ रहे हैं। यह हमला केवल सैन्य नहीं, प्रतीकात्मक भी है पाकिस्तान की अस्थिरता की गहराई का।
दो तरफ से घिर चुका है पाकिस्तान
अब पाकिस्तान के लिए विकल्प सीमित हैं। एक तरफ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक है जिसने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है, तो दूसरी तरफ बलोचिस्तान का भीतरी विद्रोह है जो लगातार तेज हो रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जहां पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी बैकफुट पर गया है, वहीं बलोचिस्तान से उठती चिंगारियाँ उसके अंदरूनी ढांचे को हिलाने लगी हैं। अब सवाल यह नहीं कि पाकिस्तान क्या करेगा बल्कि यह है कि वह बचेगा कैसे? क्योंकि इस बार जवाब सिर्फ एक मोर्चे से नहीं, हर दिशा से आ रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge