TRENDING TAGS :
भारत-पाक मैच से पहले दोनों देशों के कप्तानों के बयान आए सामने, सूर्या ने प्लेयर्स को दिया लाइसेंस
एशिया कप 2025 से पहले भारत-पाक मैच को लेकर कप्तानों के बयान चर्चा में हैं। सूर्यकुमार यादव के जवाब ने पाकिस्तान को चौंका दिया है।
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बार टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमें एक से ज़्यादा बार मैदान पर आमने-सामने आ सकती हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे। ऐसे में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा जवाब दे दिया जिससे पाकिस्तानी कप्तान बौखला गए और बातों ही बातों में भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी ही दे बैठे। ऐसे में अब ये कयास लगाया जा रहा है। कि 14 सितंबर को होने वाला ये मैच बहुत ही हाई वोल्टेज से भरा होगा।
दुबई में एशिया कप की कर्टन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के कप्तानों पर ही टिकी थीं। इस मैच को लेकर इसलिए इतनी हाइप बनाई जा रही है क्योंकि पुलवामा हमले और भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों टीमों की ये पहली टक्कर है। ऐसे में जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि वो मैदान पर प्लेयर्स के एग्रेशन को कैसे मैनेज करेंगे, तो सूर्या ने बड़ी शालीनता से अपने प्लेयर्स को खुली छूट देने की बात कह दी। सूर्या ने कहा- जब हम मैदान पर उतरते हैं तो एग्रेशन हमेशा रहता है। इसके बिना मुझे नहीं लगता कि आप इस खेल को खेल सकते हैं। मैं मैदान पर उतरने के लिए बहुत उत्साहित हूं। किसी भी प्लेयर को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। सभी लोग अलग हैं और जानते हैं कि अपना बेस्ट कैसे देना है। सूर्या के इस बयान से एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारी हलचल देखने को मिल सकती है।
सूर्या के जवाब से बौखला गए पाकिस्तानी कप्तान
मैच में होने वाले एग्रेसन को लेकर जब सूर्या ने ऐसे तीखे जवाब दिए तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आघा सकपका से गए। सूर्या के बयानों का आघा ने कुछ यूं जवाब दिया- अगर कोई मैदान पर एग्रेसिव होना चाहता है, तो उनका स्वागत है। खासकर तेज गेंदबाज़ एग्रेशन के साथ ही खेलते हैं। आप उन्हें रोक नहीं सकते, यही उन्हें बढ़ावा देता है। जब तक ये खेल भावना के अंदर रहता है, मेरी तरफ से कोई रोक-टोक नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!