IPS वाई पूरन कुमार सुसाइस केसः पोस्टमार्टम के लिए परिवार सहमत; आज होगा अंतिम संस्कार

ADGP Suicide Case: आखिरकार परिवार ने पोस्टमार्टम को लेकर इजाजत दे दी है। बताया जा रहा है बुधवार सुबह आईपीएस के शव का पोस्टमार्टम होगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Oct 2025 8:09 AM IST
ADGP Suicide Case
X

ADGP Suicide Case

ADGP Suicide Case Update: हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है। इस केस को लेकर चल रहे तमाम विवाद के बीच आखिरकार परिवार ने पोस्टमार्टम को लेकर इजाजत दे दी है। बताया जा रहा है बुधवार सुबह आईपीएस के शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद बुधवार शाम लगभग चार बजे आईपीएस वाई पूरन कुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस सुसाइड केस अभी रहस्यमयी बना ही हुआ था। आईपीएस वाई पूरन कुमार ने अपने आवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने सुसाइड करने से पहले नौ पेज का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अभी पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी ही थी कि अचानक रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या कर इस केस के सस्पेंस को और भी ज्यादा बढ़ा दिया।

आत्महत्या करने से पहले एएसआई संदीप लाठर ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार और उन आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है। एएसआई के आरोपों ने आईपीएस सुसाइड केस की जांच की दिशा को बदल कर ही रख दिया। अब इस केस की दोतरफा जांच होगी। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएस के परिवार की मुसीबतें बढ़ भी सकती हैं।

पुलिस ने आईपीएस की पत्नी को भेजा नोटिस

आईपीएस वाई पूरन कुमार ने मौत को गले लगाने से पहले जिस लैपटॉप में सुसाइड नोट लिखा था। वह अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। जिससे जांच में बाधा आ रही है। पुलिस का मानना है कि आईपीएस के लैपटॉप से केस से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। पुलिस ने आईपीएस की पत्नी अमनीत पी. कुमार को नोटिस जारी कर लैपटॉप देने की मांग की है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!