TRENDING TAGS :
केरल तट के पास जहाज में धमाका! सिंगापुर के झंडे वाला जहाज हुआ विस्फोट, INS सूरत का बचाव मिशन जारी
Kerala: लगभग 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर ड्राफ्ट वाला यह जहाज 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पहुंचने वाला था।
Kerala (PHOTO CREDIT: social media)
Kerala: केरल के समुद्री तट के पास एक बड़ी घटना घटी है, जहां सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर जहाज MV वान हाई 503 में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना ने राहत और बचाव कार्य के लिए तत्काल कदम उठाए हैं और INS सूरत को कोच्चि की तरफ डायवर्ट कर दिया है।
सुबह घटी घटना
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, आज सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे आस-पास मुंबई के समुद्री परिचालन केंद्र ने कोच्चि के समकक्षों को जहाज में अंडरडेक विस्फोट होने की सूचना दी। लगभग 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर ड्राफ्ट वाला यह जहाज 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पहुंचने वाला था।
डोर्नियर विमान लेगी बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय नौसेना ने स्थिति का पता करने और तत्काल सहायता करने के लिए INS सूरत को सुबह करीब 11 बजे डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही, कोच्चि में नौसेना के हवाई अड्डे INS गरुड़ से डोर्नियर विमान की उड़ान भी तैयार की जा रही है, जो जहाज की स्थिति और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए भेजा जाएगा। इस वक़्त राहत कार्य जारी है और नौसेना की टीम घटना की गंभीरता का पता लगाने में लगी हुई है। जहाज पर मौजूद चालक दल की सुरक्षा और नुकसान की जानकारी मिलते ही उसे सार्वजनिक किया जाएगा।
पहले भी घटी थी बड़ी घटना
बता दे, बीते मई महीने में केरल तट के पास लाइबेरियाई झंडे वाला कंटेनर जहाज MSC ELSA-3 सुबह डूब था। जहाज पर तकरीबन 640 कंटेनर थे, जिनमें से कुछ में बेहद घातक सामग्री और कैल्शियम कार्बाइड था। जहाज विझिनजाम से कोच्चि जा रहा था, तभी 38 नॉटिकल मील दूर 26 डिग्री झुककर संतुलन बिगड़ गया और संकट संकेत भेजा। कोच्चि समुद्री बचाव उपकेंद्र ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तटरक्षक बल की टीम ने 21 क्रू मेंबर्स को बचा लिया था। INS सुजाता की सहायता से जहाज पर करीब तीन वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए थे। बता दे, कुल 24 सदस्यों में रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया और फिलीपींस के नागरिक उस वक़्त मौजूद थे।
बता दे, आज फिर से केरल में इस घटना ने समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने जनता से शांत रहने और आधिकारिक सूचनाओं के लिए सिर्फ विश्वसनीय स्रोतों का ही अनुसरण करने की अपील की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!