गाजा पर इजराइल का भीषण हमला, 34 फिलिस्तीनियों की मौत, दुनिया में मचा हड़कंप

Gaza attack: इजरायली सेना ने गाजा पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें 34 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। गाजा से थाईलैंड के बंधक नट्टापोंग पिंटा का शव बरामद। युद्ध विराम टूटने के बाद इजरायली सेना ने फिर से गाजा में अभियान तेज किया है।

Harsh Sharma
Published on: 7 Jun 2025 3:28 PM IST
NetanYahu and Gaza
X

NetanYahu and Gaza 

इजरायली सेना ने रविवार सुबह गाजा पर बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में कम से कम 34 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। अलजजीरा की खबर के मुताबिक यह हमला बहुत ही जोरदार था। स्थानीय अस्पताल ने भी इन मौतों की पुष्टि की है।

इजरायली सेना ने बंधक का शव बरामद किया

इजरायली सेना ने गाजा से थाईलैंड के एक बंधक का शव बरामद किया है। आईडीएफ ने बताया कि इसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को अपहृत किया था। उस समय हमास ने इजरायल में 1200 लोगों की हत्या की थी। साथ ही, 238 इजरायली नागरिकों और कुछ विदेशी लोगों को भी अगवा कर लिया था। इसके जवाब में इजरायली सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है।

संघर्ष विराम टूटने के बाद फिर से हमला

19 जनवरी 2025 को गाजा और हमास के बीच कतर की मदद से युद्ध विराम हुआ था। लेकिन कुछ बंधकों को रिहा करने में हमास ने शर्तें रखीं, जो पूरी नहीं हुईं। इसलिए इजरायली सेना ने फिर से गाजा में जमीनी अभियान शुरू किया। अब इजरायली सेना ने गाजा के कई हिस्सों पर अपना नियंत्रण कर लिया है।

कौन था वह थाई नागरिक?

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव एक खास सैन्य अभियान के बाद मिला है। पिंटा को किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किया गया था और युद्ध के शुरूआत में ही वह मर चुका था। गाजा में अभी 55 बंधक बचे हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा मारे जा चुके हैं। रक्षा मंत्री ने बइजरायली सेना ने गाजा पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें 34 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। गाजा से थाईलैंड के बंधक नट्टापोंग पिंटा का शव बरामद। युद्ध विराम टूटने के बाद इजरायली सेना ने फिर से गाजा में अभियान तेज किया है।ताया कि पिंटा का शव राफा इलाके से मिला है। वह कृषि काम के लिए थाईलैंड से इजरायल आया था।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!