TRENDING TAGS :
'कान खोलकर सुन लें, 22 अप्रैल से 16 जून तक मोदी- ट्रंप के बीच बात...', संसद में जयशंकर का बड़ा खुलासा
S Jaishankar Parliament speech: संसद में एस जयशंकर ने मोदी और ट्रंप की बातचीत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
S Jaishankar Parliament speech
S Jaishankar Parliament speech: संसद में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस जारी है। आज यानी बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहस की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने लक्ष्मण रेखा पार की, जिसका भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें करारा जवाब दिया है। साथ ही जयशंकर ने पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान संग रिश्ते पर बोले एस जयशंकर
सिंधु जल संधि पर जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि कई मायनों में एक अनूठा समझौता है। यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता। भारत का संदेश साफ है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। हम दुनिया के सामने आतंकवाद के एजेंडे को समाने रखने में सक्षम रहे हैं, फिर चाहे वो BRICS, SCO, QUAD जैसे प्लेटफॉर्म हो।"
किसी ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा- जयशंकर
जयशंकर ने आगे कहा, "वो लोग कान खोलकर सुन लें...मैं उनको कहना चाहता हूं कि 22 अप्रैल से 16 जून तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक भी फोन नहीं हुआ। 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को फोन करके चेतावनी दी थी कि कुछ घंटों में पाकिस्तान हमला करेगा, जिसका जवाब पीएम मोदी ने साफ दे दिया था कि अगर कुछ होगा तो जवाब दिया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था, जिसने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए कहा हो। व्यापार से भी कोई संबंध नहीं था, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई कॉल नहीं हुई थी।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!