TRENDING TAGS :
Sultanpur News: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, कावड़ियों को बताया आतंकवादी
Sultanpur News: प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली को "NRC जैसी कार्रवाई" बताया और कहा कि इससे मुसलमानों व पिछड़े वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है।
Sultanpur News: बुधवार को सुल्तानपुर पहुंचे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जनपद के इनायतपुर गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार पर तीखे सवाल उठाए। इस दौरान विवादित बयान दिया उन्होंने कहा कि सड़कों पर उत्पात मचा रहे कांवड़िए आतंकवादी है , इनको जेल भेजना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली को "NRC जैसी कार्रवाई" बताया और कहा कि इससे मुसलमानों व पिछड़े वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। एआईएमआईएम के नेता विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं बीते कुछ दिनों से कांवड़ यात्रा को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता बयान बाज़ी करते नज़र आ रहे हैं इस बीच शौकत अली का ये बयान की कांवड़ यात्रा पर उन्होंने तथाकथित कांवरियों को "उत्पाती" और "धर्म को बदनाम करने वाला" बताया और कहा कि इनका इलाज सिर्फ जेल है।
स्कूल मर्जर के सरकार के फैसले पर भी सवाल
शौकत अली ने स्कूल मर्जर के सरकार के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया ,शराब की दुकानों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को मर्ज कर रही है लेकिन शराब बिक्री पर ज़्यादा ध्यान दे रही है। उन्होंने धार्मिक स्थलों व ढाबों पर की गई कार्रवाई को मुसलमानों की रोज़ी-रोटी पर हमला बताया और कहा कि धर्म इतना कमजोर नहीं होता कि किसी की मौजूदगी से खंडित हो जाए।
बहरहाल एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के कावड़ियों पर दिए बयान से माहौल गरम होने की आशंका है एआईएमआईएम के नेता विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!