TRENDING TAGS :
जैसलमेर में बस में लगी भीषण आग, 10-12 यात्रियों की मौत की आशंका
जैसलमेर में एक बस में लगी भीषण आग, थैयत गांव के पास हुए हादसे में कई यात्रियों की मौत की आशंका।
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत कम से कम 10 से 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास हुआ, जो जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।
बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से 57 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। थैयत गांव पार करने के बाद बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता हुआ दिखा और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई, और कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे।
गांववालों और राहगीरों ने शुरू की बचाव कार्य
गांववालों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने आसपास के जल स्रोतों से पानी और रेत की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच, सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लग गया।
सीएम ने जताया दुख
बस हादसे पर दुख जताते हुये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!