TRENDING TAGS :
नागपुर के बाजारगांव में सोलर ग्रुप की फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 10 मजदूर घायल, एक की मौत
नागपुर के बाजारगांव में सोलर ग्रुप की फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, 10 मजदूर घायल, एक की मौत।
महाराष्ट्र के नागपुर से 40 किलोमीटर दूर बाजारगांव में स्थित सोलर ग्रुप की सेफ्टी और एक्सप्लोसिव्स यूनिट में बुधवार रात बड़ा धमाका हुआ। सोलर ग्रुप के अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी। इन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, एक मजदूर की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के कारण सोलर एक्सप्लोसिव्स यूनिट पूरी तरह से तबाह हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घटना के बाद रात भर पुलिस की बड़ी तादाद मौके पर तैनात रही, जबकि फैक्ट्री के गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। यह सोलर ग्रुप की बाजारगांव स्थित फैक्ट्री में पिछले दो साल में दूसरा धमाका है। दिसंबर 2023 में हुए एक और बड़े विस्फोट में नौ मजदूरों की जान चली गई थी।
दो मजदूरों की हालत नाजुक
धांडे अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉक्टर नृपाल धांडे ने बताया, "हमें रात करीब 1:30 बजे फैक्ट्री में हुए धमाके की सूचना मिली। पहले चार मरीजों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी और उनके सिर में चोटें आई थीं। इन दोनों को तुरंत आईसीयू में भर्ती कर वेंटिलेटर पर रखा गया। बाकी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इस वक्त सात मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!