सीएम योगी के कदम रखते ही बढ़ेगी एनडीए की मुश्किलें: पप्पू यादव का सियासी हमला

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा, कहा- बिहार शांति की भूमि है, एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान जारी है।

Akriti Pandey
Published on: 16 Oct 2025 11:49 AM IST
Bihar Elections 2025
X

 Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025: पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि योगी का यह दौरा एनडीए के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा और बिहार की राजनीतिक फिजा को प्रभावित कर सकता है।

"बिहार नफरत की नहीं, संतों की भूमि है"

आईएएनएस से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार कोई नफरत फैलाने की जमीन नहीं है, बल्कि यह महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, महात्मा गांधी, जेपी, लोहिया, राष्ट्रकवि दिनकर, विद्यापति और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों की धरती है। उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा शांति, सद्भावना और प्रगति को प्राथमिकता दी है। उनके अनुसार, योगी आदित्यनाथ को यह समझना चाहिए था कि बिहार की राजनीति में नफरत की कोई जगह नहीं है।

"गठबंधन के लिए दो कदम पीछे हटने को तैयार"

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी बात की नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सबसे पुरानी पार्टी है, जो सहयोगियों को सम्मान देती है। पप्पू यादव ने कहा कि वे खुद दो कदम पीछे हटने को तैयार हैं, बशर्ते गठबंधन को मजबूती मिले। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद की चाह रखने वालों को अहंकार छोड़ना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन के भीतर सभी चीजें सही दिशा में जा रही हैं और कांग्रेस की भूमिका को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है।

"कांग्रेस कहे कि मैं कोहिनूर हूं, तो बिहार बदल जाएगा"

अपने राजनीतिक कद को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें 'कोहिनूर' कह दे और राहुल गांधी आशीर्वाद दें, तो बिहार की राजनीति की दिशा ही बदल जाएगी। उन्होंने कांग्रेस को राज्य में मजबूत करने का वादा किया और कहा कि कांग्रेस की उम्मीदवार सूची भी जल्द सामने आ जाएगी।

एनडीए पर निशाना, नेतृत्व पर सवाल

पप्पू यादव ने एनडीए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। कोई दिल्ली दौड़ रहा है, तो कोई नाराज है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए भी बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ रही है, लेकिन सवाल केवल महागठबंधन से पूछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है, लेकिन चुनाव बाद नेतृत्व को लेकर स्थिति साफ नहीं है, जैसा कि अमित शाह के बयानों से भी झलकता है।

IANS इनपुट के साथ

1 / 6
Your Score0/ 6
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!