TRENDING TAGS :
पास्ता बना 'मौत' की वजह! बिहार में डिनर के बाद एक ही परिवार के 7 लोग पड़े बीमार, दो ने तोड़ा दम
Bihar News: बिहार में रात में पास्ता खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग बीमार पड़ गए।
Bihar News
Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार की रात दहिवर गांव में एक ही परिवार के सात लोग अचानक बीमार पड़ गए। सभी ने रात का पास्ता चावल खाया था, जिसके बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की। हालत बिगड़ती देख तुरंत सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को वाराणसी लाया गया, लेकिन अफसोस की बात है कि इस दौरान परिवार के दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
पिता और बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार, रात के खाने के बाद पूरे परिवार की बिगड़ी तबीयत के कारण दो लोगों की जान चली गई। इनमें कृष्णा सिंह (40 वर्ष) और उनके बेटे अमित कुमार शामिल हैं। बाकी परिवार के लोग जिसमें तीन बच्चे और एक महिला प्रेमा देवी (लगभग 50 वर्ष) अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी हालत डॉक्टरों की निगरानी में है।
पास्ता-चावल बना था डिनर में
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार की रात इस परिवार में पास्ता चावल बनाया गया था। डिनर करने के कुछ ही देर बाद सबकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। किसी को चक्कर आने लगे, किसी को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। घबराए परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान ही पिता और बेटे ने दम तोड़ दिया। बाकी परिजनों का इलाज जारी है।
इस घटना की जानकारी सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया। सदर डीएसपी गौरव पांडे तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि अभी मौत की असली वजह साफ नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि खाना जहरीला था या किसी और वजह से हादसा हुआ।
गांव में मातम का माहौल
इस घटना से दहिवर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। लोग इस परिवार के साथ खड़े हैं और सभी के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे इलाके को हिला दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से खाद्य सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर खाने में किसी तरह की लापरवाही हुई है, तो यह पूरे परिवार की जान के लिए घातक साबित हो सकता है। फिलहाल जांच जारी है और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई जरूर होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!