TRENDING TAGS :
पीएम मोदी का छलका दर्द, बोले: मेरी मां को गालियां दी गई...बिहार की हर मां को बुरा लगा होगा
Bihar News: राहुल-तेजस्वी के मंच से मां पर टिप्पणी को लेकर छलका पीएम मोदी का दर्द।
PM Modi
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया और 105 करोड़ रुपए की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया।
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा भारत के विकास का एक बड़ा आधार महिलाओं का सशक्तिकरण है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है कि उनके जिंदगी से हर तरह की मुश्किलें दूर हों। इसी के साथ पीएम मोदी ने मां पर टिप्पणी वाले मामले पर कांग्रेस और आरजेडी पर हमला भी बोला।
मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भावुक हुए पीएम मोदी
हाल ही में बिहार के दरभंगा में RJD-कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा के मंच से भीड़ में शामिल रिजवी उर्फ राजा ने पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले पर रिजवी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
अब पीएम मोदी ने कार्यक्रम में ये मुद्दा उठाते हुए कहा, "बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर बहुत बुरा लगा होगा। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं तकरीबन 50-55 साल से समाज और देश की सेवा में लगा हूं। मैंने हर एक दिन, हर समय, सिर्फ अपने देश के लिए पूरी ईमारदारी और मेहनत से काम किया। इसमें मेरी मां की भी बहुत बड़ी भूमिका रही। मुझे भारत मां की सेवा करनी थी, इसलिए मुझे जन्म देने वाली मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। आज उनके आशीर्वाद से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका राजनीति से भी कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी आरजेडी और कांग्रेस के मंच से उनके लिए भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। इससे ज्यादा दुख की बात भला क्या हो सकती है। उस मां ने आखिर ऐसा क्या गुनाह किया था जो उन्हें इनती भद्दी गालियां सुना दी गई।
ये लोग सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए- पीएम मोदी
पीएम ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे का दर्द शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए। कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को कभी बर्दाश्त नहीं। इनको लगता है, नामदारों का तो अधिकार है कामदारों को गालियां देना।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैं बिहार की जनता के सामने मां को गाली देने वालों से कहना चाहता हूं कि मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है, इसलिए RJD और कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!