PM मोदी ने नेशनल स्पेस डे पर भारत के स्पेस प्रोग्राम की सफलता का किया जिक्र, गगनयान मिशन और ISRO की नई पहल से जुड़ी अहम घोषणाएं!

PM मोदी ने नेशनल स्पेस डे पर भारत के स्पेस प्रोग्राम की सफलता को साझा किया और गगनयान मिशन, ISRO की नई पहल और भविष्य के स्पेस विजन के बारे में अहम घोषणाएं कीं। जानें इस बारे में अधिक।

Harsh Sharma
Published on: 23 Aug 2025 1:23 PM IST (Updated on: 23 Aug 2025 2:23 PM IST)
PM Modi
X

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल स्पेस डे के मौके पर देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह दिन अब युवाओं के लिए उत्साह और प्रेरणा का अवसर बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आज स्पेस सेक्टर में नए-नए मील के पत्थर हासिल करना हमारी पहचान बन गई है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत जल्द ही गगनयान मिशन की उड़ान भरेगा और आने वाले समय में अपना स्पेस स्टेशन भी स्थापित करेगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी साझा किया कि हाल ही में भारत ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स की मेज़बानी की थी, जिसमें 60 से अधिक देशों के 300 युवा शामिल हुए और भारतीय युवाओं ने मेडल भी जीते। पीएम मोदी ने इसे भारत की उभरती नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ISRO ने भारतीय युवाओं में स्पेस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए Indian Space Hackathon और Robotics Challenge जैसी पहलें शुरू की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत सेमी-क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्सन जैसी नई तकनीकों में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने आशा जताई कि भारत जल्द ही गगनयान मिशन को सफलता से पूरा करेगा और भविष्य में अपना स्पेस स्टेशन भी स्थापित करेगा।

पीएम मोदी ने बताया स्पेस टेक्नोलॉजी से आम जीवन में कैसे हो रही है आसानियां

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज स्पेस टेक्नोलॉजी सिर्फ रिसर्च तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह अब गवर्नेंस का अहम हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने उदाहरण दिया कि फसल बीमा योजना में सेटेलाइट से आकलन, मछुआरों के लिए सेटेलाइट से जानकारी और सुरक्षा, डिजास्टर मैनेजमेंट, और पीएम गति शक्ति योजना में जियोस्पेशियल डेटा का उपयोग जैसे कदम आम लोगों की जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं।

इसरो के चेयरमैन ने भारत के स्पेस विजन को साझा किया

इस अवसर पर ISRO के चेयरमैन वी नारायणन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत, भारत आने वाले समय में चंद्रयान-4 मिशन, वेनस ऑर्बिटर मिशन और बीआईएस नामक स्पेस स्टेशन पर काम करेगा। बीआईएस स्पेस स्टेशन का पहला मॉड्यूल 2028 तक लॉन्च होगा और 2035 तक यह पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने Next Generation Launcher (NGL) को मंजूरी दी है। 2040 तक भारत न केवल चंद्रमा पर लैंड करेगा, बल्कि वहां से सुरक्षित लौटेगा भी। नारायणन ने यह भी कहा कि तब तक भारतीय स्पेस प्रोग्राम अन्य देशों के स्पेस प्रोग्राम्स के बराबर होगा।

ISRO प्रमुख ने गगनयान प्रोग्राम के बारे में भी बात की और कहा कि एक भारतीय को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) भेजना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री की सोच थी कि भारत का रॉकेट लॉन्च करने से पहले एक भारतीय को ISS भेजा जाए। इसी सोच के तहत शुभांशु शुक्ला को ISS भेजा गया, और वे सुरक्षित लौट आए। उन्होंने यह भी कहा कि गगनयान मिशन के चारों सदस्य हमारे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!