×

शुभांशु के पृथ्वी पर शुभ कदम! पीएम मोदी ने जातायी खुशी, गगनयान मिशन का भी किया ज़िक्र

Shubhanshu Shukla Return Latest Update: अपने शुभ कदमों के साथ शुभांशु शुक्ला ने पृथ्वी पर शानदार वापसी की है। पृथ्वी पर लौटने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।

Sonal Verma
Published on: 15 July 2025 5:53 PM IST (Updated on: 15 July 2025 6:54 PM IST)
PM Modi on Shubhanshu Shukla return
X

PM Modi on Shubhanshu Shukla return

Shubhanshu Shukla Return Latest Update: अपने शुभ कदमों के साथ शुभांशु शुक्ला ने पृथ्वी पर शानदार वापसी की है। उनके परिवार सहित आज पूरा देश उनके सही सलामत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लौटने पर खुशियां मना रहा है।

अंतरिक्ष स्टेशन में जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु ने अपने एक्सिओम-4 मिशन में शामिल सभी एस्ट्रोनॉट्स के साथ दोपहर करीब 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में स्प्लैशडाउन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

इस ऐतिहासिक मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने पर पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं।


अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान - की दिशा में एक और मील का पत्थर है।"

"मैं एक पल नहीं सोया": इसरो चीफ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन वी. नारायणन ने मीडिया से की गई खास बातचीत में भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर कई अहम खुलासे किए। नारायणन ने बताया कि ISRO के दो प्रशिक्षित गगनयात्री – ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और विंग कमांडर प्रशांत नायर – Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘हम लॉन्च ऑपरेशन के दौरान एक महीने तक वहीं थे। जब हमें पता चला कि वाहन में एक छोटी सी लीक है, तो हमने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इसे सुधारे बिना हम लॉन्च की अनुमति नहीं देंगे। हमारी बात मानकर लॉन्च टाल दिया गया और लीक ठीक किया गया. इसके बाद ही हम निश्चिंत हुए।’


ISRO प्रमुख ने आगे बताया कि उनके लिए ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि थी। उन्होंने कहा, ‘जब तक लीक ठीक नहीं हुआ, मैं एक पल को नहीं सोया। क्योंकि वहां हमारे देश के भाई और साथी थे। उनकी ज़िंदगी दांव पर थी।’

ISRO प्रमुख ने कहा, ‘यह Axiom मिशन हमारे गगनयान कार्यक्रम के लिए बीज बोने जैसा है. इससे हमने वो सीखा है जो आने वाले समय में हमारे अपने मानव मिशन को सफल बनाने में मदद करेगा।’

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!