TRENDING TAGS :
Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की घर वापसी! कैलिफोर्निया के समुद्र में छपाक से गिरा अंतरिक्ष ये आया ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट, सभी एस्ट्रोनॉट्स की हुई सुरक्षित लैंडिंग
Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में पूरे 20 दिन बिताने के बाद आज पृथ्वी पर लौट आये हैं।
Shubhanshu Shukla returns to Earth
Shubhanshu Shukla: आज का दिन पूरे देश के लिए बेहद खास है। क्योंकि भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने चार साथियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस पृथ्वी पर लौट आये हैं। पूरे 20 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद आज यानि 15 जुलाई 2025 को सभी एस्ट्रोनॉट्स को लेकर करीब 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर स्प्लैशडाउन हुआ। बता दें कि पृथ्वी पर रीएंट्री के समय स्पेसक्राफ्ट का तापमान करीब 2,500°C तक पहुंच जाता है। सुबह से ही शुभांशु शुक्ला की वापसी को लेकर पूरे देश में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है।
एस्ट्रोनॉट एक दिन पहले 14 जुलाई को शाम 4:45 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे। ये स्पेसक्राफ्ट 263 किलो से ज्यादा कार्गो के साथ वापस आ रहा है। इसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा प्रयोगों का डेटा शामिल होगा। यह अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एक्सियम मिशन 4 (Axiom Mission 4) के तहत सभी एस्ट्रोनॉट्स 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे ISS के लिए रवाना हुए थे और 26 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे।
लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के घर उत्सव जैसा माहौल
शुभांशु शुक्ला के गृहनगर लखनऊ में उत्सव जैसा माहौल है और शुभांशु शुक्ला की वापसी को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। शहर भर में जगह-जगह ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पोस्टर लगे हुए हैं, जिनमें उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं। पूरा लखनऊ शहर अपने बेटे की वापसी का इंतजार कर रहा है और शहर के लोग दुआएं कर रहे हैं। शुभांशु शुक्ला के घर को रोशनी से सजाया गया है और घर पर उत्सव जैसा माहौल है।
अंतरिक्ष में 18 दिन क्या-क्या किया शुभांशु ने
60 वैज्ञानिक प्रयोग- शुभांशु ने मिशन के दौरान 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया। इनमें भारत के सात प्रयोग शामिल थे। उन्होंने मेथी और मूंग के बीजों को अंतरिक्ष में उगाया। स्पेस माइक्रोएल्गी' प्रयोग में भी हिस्सा लिया। अंतरिक्ष में हड्डियों की सेहत पर भी प्रयोग किए।
पृथ्वी की तस्वीरें- शुभांशु ने ISS के कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी की शानदार तस्वीरें खींचीं, जो सात खिड़कियों वाला एक खास हिस्सा है।
प्रधानमंत्री से बात- 28 जून 2025 को शुभांशु ने ISS से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत बहुत भव्य दिखता है। पीएम ने पूछा कि आप गाजर का हलवा लेकर गए हैं। क्या साथियों को खिलाया। इस पर शुभांशु ने कहा- हां साथियों के साथ बैठकर खाया।
छात्रों से संवाद- 3, 4 और 8 जुलाई को उन्होंने तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और लखनऊ के 500 से अधिक छात्रों के साथ हैम रेडियो के जरिए बातचीत की। इसका मकसद युवाओं में STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) के प्रति रुचि बढ़ाना था।
ISRO के साथ संवाद- 6 जुलाई को उन्होंने ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की, जिसमें उनके प्रयोगों और भारत के गगनयान मिशन के लिए उनके योगदान पर चर्चा हुई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!