TRENDING TAGS :
शुभांशु शुक्ला धरती पर करेंगे धमाकेदार वापसी, अंतरिक्ष से आने की डेट को गई कंफर्म
Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लौटेंगे।
Shubhanshu Shukla
Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अब धरती की तरफ लौटने वाले हैं। 14 जुलाई को वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस आएंगे, ये जानकारी NASA ने गुरुवार को साझा की। दरअसल, एक्सियम-4 मिशन, जिसके तहत शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष भेजा गया था, 14 दिन का तय था, लेकिन तकनीकी कारणों से 4 दिन की देरी हो गई है, जिसके चलते यह मिशन 14 दिन की जगह 18 दिन का बन गया।
कैसे शुरू हुआ ये मिशन?
एक्सियम-4 मिशन 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। स्पेसएक्स का ड्रैगन यान 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को ISS पर डॉक किया गया। इसके बाद 6 जुलाई को ISS से कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें शुभांशु शुक्ला कपोला मॉड्यूल की खिड़की से धरती को निहारते हुए नजर आए। बता दें, कपोला मॉड्यूल एक गुंबदनुमा ऑब्जर्वेशन विंडो है, जिसमें 7 खिड़कियां होती हैं। यह पृथ्वी के सौंदर्य को नजदीक से देखने का दुर्लभ अवसर देती है।
एक सीट की कीमत 548 करोड़ रुपये
भारत सरकार ने एक्सियम-4 मिशन में शुभांशु की एक सीट के लिए 548 करोड़ रुपए चुकाए हैं। यह एक प्राइवेट स्पेस मिशन है, जिसे अमेरिकन कंपनी एक्सियम, NASA और स्पेसX की साझेदारी में चलाया जा रहा है। यह मिशन उन चंद प्रोजेक्ट्स में से है, जिसमें निजी यात्री ISS तक पहुंचते हैं।
भारत के लिए कर रहे खास रिसर्च
शुभांशु शुक्ला इस मिशन के दौरान भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 7 प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें अधिकतर बायोलॉजिकल स्टडीज शामिल हैं। इसके अलावा वे NASA के साथ मिलकर 5 और वैज्ञानिक प्रयोग भी कर रहे हैं। इन सभी प्रयोगों का मकसद भारत के आगामी गगनयान मिशन को और मजबूत बनाना है।
भारत के इतिहास में जुड़ने जा रहा है एक और स्वर्णिम अध्याय
शुभांशु शुक्ला जब 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे, तो वो सिर्फ एक मिशन की समाप्ति नहीं होगी, बल्कि भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय लिखा जाएगा। शुभांशु की वापसी पर हर भारतीय को गर्व होगा क्योंकि अंतरिक्ष अब हमारा अगला पड़ाव है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!