TRENDING TAGS :
'क्या PM 75 साल बाद लेंगे संन्यास?' शरद पवार ने बताया 'मोदी' को कब होना चाहिए रिटायर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के बाद राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। शरद पवार ने कहा कि 75 साल में रिटायरमेंट पर बोलने का उनका कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि वे खुद 85 साल के हैं।
Sharad Pawar on PM Modi retirement: देश की राजनीति में इन दिनों एक नई बहस छिड़ गई है, क्या 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद नेताओं को सार्वजनिक जीवन से 'संन्यास' ले लेना चाहिए? यह सवाल इसलिए उठा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन मनाया है। जब इस मुद्दे पर एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार से सवाल किया गया, तो उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया। पवार ने कहा कि उन्हें इस पर कुछ भी कहने का 'नैतिक अधिकार नहीं' है, क्योंकि वह खुद 85 साल के हैं।
'85 साल' के पवार ने क्यों कहा 'नैतिक अधिकार नहीं'?
यह सवाल तब आया जब पत्रकारों ने शरद पवार से पूछा कि क्या पीएम मोदी को भी लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की तरह रिटायर हो जाना चाहिए? इस पर पवार ने एक चुभता जवाब देते हुए कहा, "मैं कहां रुका? मैं 85 साल का हूं और इस पर टिप्पणी करने का मेरा कोई नैतिक अधिकार नहीं है।" उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब लोग कह रहे हैं कि बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि 75 साल के नेताओं को बैकसीट ले लेनी चाहिए। यह साफ दिखाता है कि पवार ने इस मुद्दे पर सीधे बोलने के बजाय, अपने उम्र का हवाला देकर विपक्ष के सवाल को ही हल्का कर दिया।
संजय राउत ने पहले उठाए थे सवाल
इससे पहले, अप्रैल में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मोदी जब सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे, तो उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, क्योंकि यह नियम बीजेपी ने खुद ही शुरू किया था, जिसे आडवाणी और जोशी जैसे नेताओं पर लागू किया गया। राउत ने यह भी दावा किया था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है और मोदी का प्रधानमंत्री होना एक 'अस्थाई व्यवस्था' है। यह पूरा मामला दिखाता है कि उम्र अब भारतीय राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। एक तरफ जहां युवा नेताओं को आगे लाने की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ अनुभवी नेता भी अपनी प्रासंगिकता साबित करना चाहते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!