TRENDING TAGS :
Narendra Modi Ki Kundliआने वाला साल: चुनौतियों और विजय का होगा संगम
Narendra Modi Kundli 2025–2029: नरेंद्र मोदी की कुंडली 2025 से 2029 क्या कहती है। जानें आनेवाले समय में । क्या गजकेसरी योग, मंगल महादशा और शनि का गोचर मोदी को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाएगा या राजनीति में आएगा परिवर्तन लाएगा ...
Narendra Modi Kundli 2025–2029: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है वे लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने है। क्या आगे आन वाले समय में भी वो देश का नेतृत्व करेंगे? क्या होगा आने वाले समय में उनका भविष्य जानते है...2025–2027 तक मोदी जी का दबदबा और भी मजबूत रहेगा। 2028–2029 में सत्ता में बने रहने के योग तो हैं, लेकिन उसी समय नेतृत्व परिवर्तन की भूमिका भी बनेगी। मोदी की कुंडली में मंगल और शनि उन्हें साहस, संघर्ष और सफलता दिलाते रहेंगे, पर राहु का प्रभाव 2029 के बाद नए राजनीतिक समीकरण पैदा करेगा।पीएम मोदी की जन्मदशा के आधार पर...
पीए मोदी का भविष्य
नरेन्द्र मोदी का जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि की है । मोदी जी की पत्रिका में वृश्चिक लग्न का स्वामी मंगल लग्न में , उनकी राशि का स्वामी मंगल लग्न में और सूर्य लग्न जो कि कन्या है उसका स्वामी बुध भी सूर्य लग्न में है तीनों लग्नों के स्वामी लग्न में ये एक अदभुत राजयोग है जो मोदी जी को शानदार शक्सियत का मालिक साहसी ,महत्वाकांक्षी , और असाधारण बनाता है ऐसे व्यक्ति कुछ ठान ले तो पीछे नहीं हटते , नोट बन्दी हो या कृषि कानून या चीन के साथ बॉर्डर विवाद या सर्जिकल स्ट्राइक हो , मोदी जी ने बार बार दिखाया की कैसे कठिन और विपरीत परिस्थिति में भी अडिग राहा जाता है।
इनकी कुंडली में कई शुभ योग बने हुए हैं। जैसे गजकेसरी योग, मूसल योग, केदार योग, रूचक योग, वोशि योग, भेरी योग, चंद्र मंगल योग, नीच भंग योग, अमर योग, कालह योग, शंख योग तथा वरिष्ठ योग । ऐसे में जातक का कोई भी बाल बाका नहीं कर सकता है।ऐसी कुंडली हमेशा जातक को शीर्ष पर रखती है....
नाम – नरेंद्र दामोदरदास मोदी
जन्म तिथि – 17 सितंबर 1950
जन्म स्थान – बड़नगर, गुजरात
जन्म लग्न – वृश्चिक लग्न
राशि – वृश्चिक
पीएम मोदी के जन्म योग और ग्रह स्थिति
मोदी की कुंडली में गजकेसरी योग, भेरी योग, चंद्र-मंगल योग, शंख योग, अमर योग और बुधादित्य योग जैसे अनेक राजयोग बने हुए हैं। लग्न में स्वराशि मंगल और चंद्रमा की युति उन्हें अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता प्रदान करती है। 2025 से मंगल की महादशा और शनि का गोचर विशेष प्रभाव डालेगा। गुरु की स्थिति भी राजनीतिक उतार-चढ़ाव वाली है। जो 2025 – 2026 तक सत्ता और चुनौतियों का सामना कराती रहेगी। 2025 की शुरुआत से ही उन पर मंगल महादशा का प्रभाव मजबूत था। मंगल उनका लग्नेश है, इसलिए यह समय उनकी सत्ता को मजबूती देगा। शनि का प्रभाव लगातार परीक्षा लेगा। विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कड़ी चुनौतियाँ आएंगी। उनको जनता का समर्थन मिलता रहेगा और विश्वास उनपर बना रहेगा, लेकिन आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर आलोचना होगी। विश्व राजनीति में भी उनके लिए समय चैलेंजिंग रहेगा।
2026 तक मोदी देश की राजनीति में बने रहेंगे और विपक्ष को कमजोर बनाते रहेंगे और जवाब देंगे। उसके बाद 2027 में पीएम मोदी के लिए वैश्विक पहचान और सत्ता में स्थिरता का समय रहेगा। इस समय गुरु का अनुकूल गोचर विदेश नीति और वैश्विक मंच पर मजबूत देगा। इस समय कई अंतरराष्ट्रीय समझौते और निवेश योजनाएँ सफल होंगी। उनकी पार्टी और संगठन में भी एकता बनी रहेगी, एक व्यक्तित्व और नेता के रुप में पीएम मोदी का कद और बढ़ेगा। इसकी वजह विपक्ष की अस्थिरता रहेगी, जिससे मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ती जायेगी।
2028 से 2029 का साल कैसा रहेगा
पीएम मोदी के लिए यह साल बड़े बदलाव और नेतृत्व का नया चरण की शुरूआत का साल हो सकता है।उनके लिए 2028 कुंडली के हिसाब से निर्णायक साल रहेगा। शनि और राहु के कारण राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाला हो सकता है। इस समय मोदी अगले आम चुनाव की में शामिल होंगे, लेकिन नेतृत्व पर सावल उठेगा। यह समय जीत के साथ नेतृत्व परिवर्तन का हो सकता है।उनकी कुंडली के अनुसार वे सत्ता में बने रहने में सक्षम होंगे, लेकिन इस समय नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तेज होगी।
ज्योतिष की नजर में
ज्योतिषी अदिती शर्मा के अनुसार पीएम मोदी की कुंडली में लग्न में बैठा मंगल और चंद्रमा अच्छा और राजयोग दे रहा है। आने वाले समय में आर्थिक निवेश और पड़ोसी देशों के साथ विश्व पटल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लग्न में बैठे मंगल की सप्तम भाव और दशम में बैठे शनि की भी सप्तम भाव पर दृष्टि युद्ध का सामना करने का योग बना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में सप्तम भाव के स्वामी शुक्र की अन्तर्दशा भी चल रही है तो ऐसे में आने वाले समय में सीमा विवाद को लेकर आमना-सामना करना पड़ सकता है। देश के अंदर पर सफलता और असफलता का सामना करवायेगा। साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में कई विधानसभा चुनावों में सफलता अर्जित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में मंगल व चंद्रमा लग्न में विराजमान हैं रोचक नाम का पंच महापुरुष योग हैं।साथ ही चंद्रमा के साथ नीच भंग राजयोग भी बनाते हैं। पीएम मोदी की जन्मकुंडली में एकादश स्थान में सूर्य व बुध की युति है। जिससे बुधादित्य राजयोग है। पीएम मोदी लोक्रप्रिय नेता हमेशा रहेंगे।और मान- सम्मान को प्राप्त करेंगे। कुंडली में मंगल देव छठे व पहले घर के स्वामी है और वह लग्न में बैठे हैं इसलिए दुश्मन कभी भी इनसे जीत नहीं पाएंगे।
उनको देश की कमान संभालनें के लिए जनता का समर्थन मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य और ऊर्जा पर दबाव बना रहेगा। इसी तरह 2029 में राहु के प्रभाव से उनको नई राजनीतिक दिशा मिलेगी।2029 में राहु की महादशा और अंतर्दशा का प्रभाव शुरू होगा। राहु परिवर्तनकारी ग्रह है, इससे मोदी को न चाहते हुए भी अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी सामने लाना होगा। पार्टी का जनाधार बना रहेगा लेकिन नेतृत्व का स्वरूप बदल सकता है। मोदी का कद राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऊँचा रहेगा, परंतु 2029 के बाद नई पीढ़ी की राजनीति सक्रिय होगी। नरेंद्र मोदी की कुंडली 2025 से 2029 तक उन्हें सशक्त नेतृत्व, जनता का सहयोग और वैश्विक पहचान देती है। इसकी बाद मोदी राजनीतिक से दूरी भी बना सकते है और सन्यास ले सकते है। उनका मन अध्यात्म की ओर भी जायेगा। बाहरी शक्ति के रुप में राजनीति में सहयोग दे सकते है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!