TRENDING TAGS :
न मोदी के शब्द झिझके, न इरादे डगमगाए, आज लाल किला से उठी लपटें; देंगे परमाणु वाला जवाब
PM Modi Speech: इस बार लाल किले की प्राचीर से जो बातें हुईं वे महज उत्सव की औपचारिकता नहीं थीं। मोदी ने बता दिया कि भारत अब बड़े-बड़े मंचों पर बड़ी बातें करने वाला देश नहीं, बल्कि...
PM Modi Speech: भारत आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है और दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ इतिहास को याद किया, बल्कि भविष्य को लेकर एक सख्त और साफ सन्देश दे डाला खासकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए।
ये वही पाकिस्तान है जिसे दशकों तक भारत ने सहिष्णुता का लंगोट पहनकर, संयम की चादर ओढ़ाकर जवाब दिए। लेकिन आज मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संयम का चोगा उतार फेंका और ऐलान कर दिया कि अब न्यूक्लियर धमकियों का जवाब न्यूक्लियर आत्मविश्वास से मिलेगा।
परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा, खुलेआम चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार इतना खुलकर कहा कि भारत को परमाणु ब्लैकमेल के नाम पर डराने की कोशिशें अब नहीं चलेंगी। हम दशकों से आतंक को झेलते आए हैं अब वह दौर गया। जो आतंक फैलाता है और जो उसे पालता है दोनों अब दुश्मन हैं, दोनों अब निशाने पर हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने सीधे बताया कि हाल ही में पाकिस्तान की धरती पर जो कुछ हुआ, वह भारत के आक्रोश की महज एक झलक है। मतलब साफ है अब गोली पहले चलने की बात कोई और नहीं, दिल्ली करेगी।
मेरा पानी मेरी धरती के लिए, सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार
अब मोदी ने पानी के मुद्दे को भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि भारत का पानी अब दुश्मनों की धरती नहीं सींचेगा, जबकि भारतीय किसान सूखे खेतों में आसमान की ओर ताकते रहें।सिंधु जल संधि हमारे किसानों के साथ अन्याय है। अब यह अन्याय नहीं चलेगा। कूटनीति की भाषा छोड़कर यह बयान साफ संकेत है कि सिंधु संधि को लेकर भारत अब रीसेट मोड में है। पाकिस्तान तैयार रहे अब जल भी हथियार है।
अब और नहीं खरीदे जाएंगे दूसरे के लड़ाकू विमान जेट भी अपना होगा
मोदी ने ऐलान किया कि अब भारत को दूसरे देशों के लड़ाकू जेट की भीख नहीं लेनी पड़ेगी। उन्होंने देश के इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और युवाओं को ललकारते हुए कहा कि भारत को अपना मेड-इन-इंडिया जेट इंजन चाहिए और वो भी जल्द। हमारे पास खुद का फाइटर जेट होना चाहिए। हम सिर्फ टायर नहीं, अब इंजन भी बनाएंगे। मोदी का यह बयान केवल आत्मनिर्भरता का नारा नहीं, बल्कि पश्चिमी रक्षा सौदों पर एक कटाक्ष भी था। दाम ज़्यादा, सम्मान कम वाली डील्स का जमाना अब बीत गया।
10 न्यूक्लियर रिएक्टर, 10 गुना ऊर्जा
अब देश परमाणु ऊर्जा को सिर्फ सुरक्षा नहीं, विकास का इंजन भी बना रहा है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर निर्माणाधीन हैं और इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा। परमाणु की शक्ति अब सिर्फ धमकी नहीं, तरक्की है।
सेमीकंडक्टर क्रांति का ऐलान
पीएम मोदी ने 50 साल पुरानी उस फाइल को भी याद किया, जिसमें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की कल्पना की गई थी लेकिन उसे बाबुओं के भारी-भरकम लिफाफों में दबा दिया गया था। अब पीएम के अनुसार, 6 यूनिट बन चुकी हैं, 4 और को हरी झंडी दी जा चुकी है। इस साल के अंत तक भारत में बनी सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी। भारत में बनी, भारत के लोगों द्वारा बनी, भारत के लिए बनी सेमीकंडक्टर चिप्स आने वाली हैं। अब डिजिटल इंडिया सिर्फ नारा नहीं, चिप से चमत्कार है।
धर्म पूछ कर कत्ल करने वालों को माफ नहीं करेंगे
पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग धर्म पूछ-पूछकर गोलियां चलाते हैं, उन्हें अब कल्पना से परे सजा दी जाएगी। अब आतंक फैलाने वालों और उसे सह देने वालों को अलग नहीं देखा जाएगा। दोनों मानवता के दुश्मन हैं। यह बयान टेरर को टॉलरेंस से बदलकर ‘टेरर को टारगेट’ करने की नीति का ऐलान है।
इस बार भाषण नहीं, हुंकार थी
इस बार लाल किले की प्राचीर से जो बातें हुईं वे महज उत्सव की औपचारिकता नहीं थीं। मोदी ने बता दिया कि भारत अब बड़े-बड़े मंचों पर बड़ी बातें करने वाला देश नहीं, बल्कि सीमा पार जाकर हिसाब बराबर करने वाला राष्ट्र है। न मोदी के शब्द झिझके, न इरादे डगमगाए। पाकिस्तान, बाबूगिरी, परमाणु पॉलिटिक्स और पश्चिमी परावलंबन सबको एक ही भाषण में घसीटकर कठघरे में खड़ा कर दिया गया। अब देखना यह है कि ये घोषणाएं जमीन पर कब उतरती हैं और लाल किले से निकली यह लपटें किसी बदलाव की लौ बनती हैं या फिर अगले चुनाव की मशाल।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!