Police Commemoration Day: पुलिस स्मृति दिवस पर पीएम मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान अमर है

Police Commemoration Day: पुलिस स्मृति दिवस पर पीएम मोदी, अमित शाह, ओम बिरला समेत कई नेताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके समर्पण को सराहा।

Akriti Pandey
Published on: 21 Oct 2025 10:44 AM IST (Updated on: 21 Oct 2025 10:49 AM IST)
Police Commemoration Day , PM Modi
X

Police Commemoration Day 

Police Commemoration Day: देशभर में पुलिसकर्मियों के अटूट समर्पण और बहादुरी को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार के दिन पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल‑मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस दिन हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पथ पर उनके सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे राष्ट्र और लोगों को सुरक्षित रखता है।



केंद्रीय गृहमंत्री का संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई देते हुए लिखा कि प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में हमारे बलों ने अपराधों और आंतरिक सुरक्षा‑खतरों को विफल किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए अनुकरणीय साहस और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। शहीदों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।


लोकसभा अध्यक्ष का सम्मान

ओम बिरला ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि आज के दिन हम अपने वीर एवं प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों को समर्पित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह दिवस राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के बलिदान का स्मरण‑दिन है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी न्याय, अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपराध नियंत्रण के साथ‑साथ प्राकृतिक आपदाओं और सामाजिक संकटों में भी मानवता की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उन परिवारों का भी सम्मान किया जिन्होंने अपने प्रियजनों को देश सेवा के दौरान खोया है। आज के इस अवसर पर हम उनके बलिदान का श्रद्धापूर्वक स्मरण करें तथा देश की एकता, शांति और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का संकल्प लें।

राज्य‑स्तर पर भाजपा नेताओं का समर्पित सम्मान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालिद भगवान को समर्पित पोस्ट में सभी अमर‑बलिदानी पुलिस कर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस कार्मिकों की सेवा व कर्तव्यनिष्ठा समाज के लिए एक आदर्श मॉडल है। उनका बलिदान राष्ट्र की आत्मा में अमिट प्रकाश बनकर हमेशा प्रेरित करता रहेगा।इसके साथ ही, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस स्मृति दिवस पर देश‑वासी की सुरक्षा में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आपका साहस व समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा‑स्रोत है। इस राज्य में आपदा‑प्रबंधन में उत्तराखंड पुलिस ने जनसेवा की मिसाल प्रस्तुत की है।


1 / 4
Your Score0/ 4
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!