×

Delhi Encounter: दिल्ली के शाहबाद डेयरी में पुलिस का एनकाउंटर, गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे के हत्यारे दो बदमाश गिरफ्तार!

Delhi Encounter: दिल्ली के शाहबाद डेयरी में पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ में नंदू गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे पर गोली चलाने का आरोप था। एनकाउंटर के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।

Harsh Sharma
Published on: 4 July 2025 9:54 AM IST (Updated on: 4 July 2025 9:56 AM IST)
Delhi encounter
X

Delhi encounter

Delhi Encounter: दिल्ली में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। गुरुवार रात दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की, जिसमें बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये बदमाश नंदू गैंग से जुड़े हुए थे।

एनकाउंटर में क्या हुआ?

पुलिस को शक था कि ये बदमाश गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे पर गोली चलाने के मामले में शामिल थे। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों के नाम विजय और सोमवीर बताए जा रहे हैं।

पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को शाहबाद डेयरी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस अब इनसे पूछताछ करेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story