TRENDING TAGS :
चेन्नई में आज राष्ट्रपति मुर्मु का दौरा, सिटी यूनियन बैंक समारोह में होंगी शामिल
चेन्नई पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मु, बैंकिंग से लेकर शिक्षा तक होगा फोकस
President Draupadi Murmu visits Chennai: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को चेन्नई पहुंच रही हैं, जहां वे सिटी यूनियन बैंक के 120वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। यह समारोह नंदंबक्कम स्थित ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति बैंकिंग क्षेत्र की उपलब्धियों, विकास की संभावनाओं और आर्थिक सशक्तिकरण में बैंकिंग की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति का विमान सुबह 11:40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से मैसूर से चेन्नई के पुराने हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा सीधे कार्यक्रम स्थल ट्रेड सेंटर जाएंगी। समारोह के बाद राष्ट्रपति चेन्नई स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है।
राष्ट्रपति मुर्मु का यह दौरा दक्षिण भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के लिए तीन दिनों का है। दौरे के अंतिम दिन, 3 सितंबर को वे तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले जाएंगी। वहां वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु के 10वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी और छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान करेंगी। साथ ही, वे छात्रों को संबोधित भी करेंगी और शिक्षा व अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डालेंगी।
शिक्षा-स्वास्थ्य पर रहा फोकस
इससे पहले राष्ट्रपति ने 1 सितंबर को अपने दौरे की शुरुआत कर्नाटक के मैसूरु से की थी। उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग की हीरक जयंती (60वीं वर्षगांठ) समारोह में भाग लिया। यह संस्थान देश में वाक् और श्रवण विकारों से जुड़ी चिकित्सा, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रपति मुर्मु का यह दौरा शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग जैसे अहम क्षेत्रों में विकास और जागरूकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!