TRENDING TAGS :
शराब और शबाब की फेर में पूर्व मंत्री खडसे के दामाद, रेव पार्टी करते हुये पुलिस ने पकड़ा
पुणे के खराड़ी इलाके में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। गांजा, शराब, हुक्का बरामद हुए। पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में।
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार तड़के एक लग्जरी अपार्टमेंट में चल रही कथित रेव पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में नशीले पदार्थ, हुक्का और शराब बरामद की गई। वहीं मौके से सात लोगों को हिरासत में लिया गया। इन सात लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि प्रांजल खेवलकर एनसीपी (एसपी) नेता और खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति हैं और वो भी पार्टी में मौजूद थे। रोहिणी खडसे पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को जब इस पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुणे के खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा गया। पुलिस के अनुसार, मौके से गांजा, शराब और हुक्का जैसे मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
दो महिलाओं को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
छापेमारी के दौरान कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई सामने
एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे ने इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि क्या इस छापेमारी के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं था। वहीं शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने भी इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सरकार विरोधियों को डराने की कोशिश हो सकती है।
कौन हैं प्रांजल खेवलकर?
प्रांजल खेवलकर सोशल मीडिया पर खुद को डॉक्टर और एंटरप्रेन्योर बताते हैं। वह रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। साथ ही, आईएमडीबी पर उन्हें एक निर्माता और व्यवसायी बताया गया है। हाल ही में उन्होंने 'ना होना तुमसे दूर' नामक एक म्यूजिक वीडियो अपने प्रोडक्शन हाउस समर प्रोडक्शंस के बैनर तले लॉन्च किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!