TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: पलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
Lakhimpur Kheri News: पलिया पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से ब्राउन शुगर, अल्प्राजोल पाउडर, नकदी व बाइकें बरामद की हैं।
पलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पलिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पलिया थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन युवकों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर, अल्प्राजोल पाउडर, भारतीय व नेपाली मुद्रा, दो बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामदगी
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
सतनाम सिंह उर्फ मन्ने सिंह पुत्र सुखबिंदर सिंह, निवासी कृष्णा नगर, पटीहन रोड, पलिया
अनुराग कश्यप पुत्र रामगोपाल, निवासी मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय, थाना पलिया
रणजोत सिंह पुत्र जसबीर सिंह, निवासी कुंडली फार्म, थाना संपूर्णानगर
इन आरोपियों के पास से 29 ग्राम ब्राउन शुगर, 150 ग्राम अल्प्राजोल पाउडर, भारतीय और नेपाली करेंसी, दो मोटरसाइकिल, तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। तीनों आरोपी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस की कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया
पकड़े गए आरोपियों को थाने लाकर विधिक कार्रवाई पूरी की गई और उसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक रामजीत यादव, सुरेश चंद्र, आदित्य कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर
जनपद खीरी में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इस कार्रवाई से न सिर्फ तस्करों में हड़कंप मचा है, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!